बायसी/मनोज कुमार
पूर्णिया:जिला के बायसी प्रखंड अंतर्गत मीनापुर पंचायत के बाज बैरिया गांव में अशरफ फ्यूल सेंटर का बायसी आरजेडी विधायक सैयद रुकनुद्दीन अहमद ने फीता काटकर किया शुभारंभ। वही इस पेट्रोल पम्प के खुल जाने से क्षेत्र के लोगों मे खुशी की लहर जाग उठी है इसका मुख्य कारण है कि इस क्षेत्र में लगभग 15 किलोमीटर तक कोई भी पेट्रोल पंप नहीं होने के कारण यहां के स्थानीय लोगों एवं किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। वही उद्घाटन के बाद विधायक ने अपने हाथों से लोगों के वाहन मे तेल भरते नजर आए। इस मौके पर बायसी RJD विधायक सैयद रुकनुद्दीन अहमद ने बताया कि इस ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को प्रतिदिन तेल खरीद ने के लिए 10 से 12 किलोमीटर दूर जाना परता था
जिससे सभी को काफी कठिनाईयों का सामना करना परता था, वही इस पेट्रोल पम्प के खुल जाने से इलाके के सभी किसानों से लेकर वाहन चालकों तक को अब दिक्कतों का सामना नहीं करना होगा, वही इस उद्घाटन समारोह मे आए कुछ लोगों से बात करने पर उन्होंने बताया कि अशरफ फ्यूल सेंटर के खुल जाने से इलाके में खुशी की लहर है, अब हम सब को तेल के लिए दूर नही जाना पड़ेगा और समय पर ही यहा तेल उपलब्ध हो जाएगा। जहा पहले 100 रूपए का तेल यहां पर 120 रूपए में लेना पड़ता था और अब इस फ्यूल सेंटर के खुल जाने से उचित मूल्य पर सही तेल मिल जाएगा
वही इस उद्घाटन समारोह मे पीरे तरिकत हजरत सैयद कैयामुददीन हुसैन अजमेती, क्षेत्र संख्या 33 और 34 के जिला पार्षद, स्थानीय मुखिया प्रतिनिधी सैय्यद समसुद्दीन, मीनापुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधी रहमत हुसैन, विधायक प्रतिनिधी अब्दुर राजीक, राजेश मेहता, पप्पू आलम, पूर्व मुखिया डॉक्टर नूरूल होदा, चन्द्रगामा पंचायत के पूर्व मुखिय जूनैद आलम उर्फ मुन्ना, नजीर आलम, जफर आलम, मुखिया संघ के अध्यक्ष मोहम्मद अयूब,पटना हाईकोर्ट के ऐडवोकैट हेलाल जी, LIC के DO अमरेंद्र कुमार, प्रोफेसर मुख्तार आलम, असगर अली आदि के साथ साथ कई गणमान्य लोग एवं काफी संख्या मे स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।