पैसे की लेनदेन में महिला की पीटपीट कर हत्या

पूर्णियां/बालमुकुन्द यादव 

पूर्णिया के मधुबनी टीओपी थाना क्षेत्र के ओली टोला टुडू नगर से सड़क किनारे एक महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई। महिला की पहचान पास के ही मदीना खातून पति मो.शमशाद के रूप में की गई है जो कल दोपहर से ही घर से गायब थी

वही महिला के परिजन ने अपने ही परोस के रहने वाले एक दंपति पर हत्या का आरोप लगाया है। वही घटना की सूचना मिलने पर टीओपी पुलिस मौके पर पहुँच एक महिला से पूछताछ कर रही है। महिला की बेटी ने आरोप लगाया कि उसके पड़ोस के रहने वाले विकास पंडित ने पैसे के लेनदेन में पीटपीट कर हत्या कर दी है

वही घटना से गुसाये लोगों ने कई घंटों तक सड़क को जाम कर रखा, जिसे काफी समझाने बुझाने के बाद एसडीपीओ सरोज कुमार ने हटवाया। इस मामले में टीओपी थाना में आरोपी के खिलाफ आवेदन दिया गया है, फिलहाल आरोपी फरार है।

Leave a Comment