पैसे के विवाद में स्मेकरो ने अपने ही दोस्त को गोली मारी

पूर्णिया/प्रवीण भदौरिया

सदर थाना क्षेत्र के कप्तान पुल माधोपारा बांध के समीप स्मेकरो के एक गैंग ने पैसे के विवाद में अपने ही एक साथी को गोली मार दी। घायल युवक को परिजनों की मदद से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल युवक बेलौरी निवासी सुधीर यादव का पुत्र राहुल कुमार यादव है।  घायल युवक ने बताया कि 1 दिन पूर्व रामबाग पिंकसिटी के पास आनंद यादव का पुत्र प्रेम प्रतीक  उसके साथ मारपीट करते हुए उसका बाइक और मोबाइल रख लिया और पैसा लाने को कहा

जब वह दूसरे दिन पैसा लेकर उसके घर गया तो उसने मोबाइल और बाइक देने से इनकार कर दिया फिर उसे धमकाने लगा। जिसके बाद वह वहाँ से वापस कप्तान पुल बांध होते हुए अपने घर बेलौरी जा रहा था तो डॉन बॉस्को स्कूल के समीप खदेड़ कर प्रेम प्रतीक और उसके साथियों ने रोका। पहले  डराने के लिए हवाई फायरिंग की और फिर युवक के पैर में गोली मार दी।  युवक को गोली लगते ही अपराधी घटनास्थल से फरार हो गए

स्थानीय लोग और परिजन के द्वारा युवक को पूर्णिया मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया जहां इलाज चल रही है। युवक ने सभी युवक द्वारा स्मेक पीने और बेचने की भी बात कबूली है।वहीं घटना की जानकारी पुलिस को दी गई है पुलिस के द्वारा मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

Leave a Comment