कोढ़ा/शंभु कुमार
कोढ़ा के बीआरसी सभागार में पोषण अभियान पखवाड़ा के तहत आंगनवाड़ी कार्यकर्ता का उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन कोढ़ा के ब्लॉक परिसर में किया गया साथ ही साथ पोषण रैली का भी आयोजन किया गया और लोगों में पोषण की जागरूकता को लेकर विस्तृत रूप से आंगनबाड़ी सेविकाओं के साथ पीरामल फाउंडेशन के मनीष कुमार सिंह के द्वारा बच्चों को उचित पोषण कैसे प्राप्त होगा छ: माह तक नवजात शिशु को केवल स्तनपान कराना आवश्यक है
साथ ही छह माह पुर्ण हुए बच्चे को घर का बना नरम मुलायम मसला हुआ फल नरम खाद्य सामग्री कटौरी व चम्मच के माध्यम से दिन में दो से तीन बार खिलाना चाहिए साथ ही साथ स्तनपान भी जारी रहेगा इससे बच्चों में उम्र के हिसाब से शारीरिक व मानसिक गति विधियां लगातार बढ़ती रहती है।वही गर्भवती महिलाओं को आयरन युक्त भोज्यपदार्थ के साथ हरी साग सब्जियां फल इत्यादि देना आवश्यक है
साथ ही साथ बच्चों व गर्भवती महिलाओं को सभी आवश्यक टीके भी लाना चाहिए जिसके विषय में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई जिसमें एनीमिया, कुपोषण, संस्थागत प्रसव ,प्रसव पूर्व तैयारी ,प्रसव के दौरान समुचित पोषक तत्वों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई इस कार्यक्रम में कोढ़ा प्रखंड के सभी आंगनवाड़ी सेविका तथा महिला पर्यवेक्षिका गायत्री कुमारी,सोनम कश्यप और पोषण अभियान के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर रंजीत कुमार, सहायक संजीत कुमार भी मौजूद रहे।