कोढ़ा /शंभु कुमार
पोषण माह अंतर्गत जिला पदाधिकारी उदयन मिश्रा के द्वारा पोषण परामर्श केंद्र का उद्घाटन किया गया तथा गोद भराई और अन्नप्राशन दिवस डीएम साहब के द्वारा किया गया जिसमें कि कोढा सीडीपीओ मनिषा कुमारी के साथ विभिन्न प्रखंडों की भी सीडीपीओ ने भाग ली।
डीएम ने पोषण से संबंधित स्टोलों का निरीक्षण भी किया गया साथ में डीडीसी और डीपीओ भी मौजूद थे।डीएम ने कहा कि सही व उचित पोषण से ही देश रौशन होगा समय के साथ उचित पोषण मिलने से उम्र के बढ़ते स्तर पर मानसिक व शारिरिक वृद्धि होती रहती हैंं
खास कर बच्चों व गर्भवती महिलाओं में उचित पोषण का बहुत ही महत्व है ।कोढ़ा सीडीपीओ मनिषा कुमारी ने जानकारी देते हुए बतायी कि गर्भवती महिलाओं को शिशु के मानसिक व शारिरिक वृद्धि हेतु खान पान में विशेष रूप से हरी साग सब्जियां,फल, आयरनयुक्त खाद्य सामग्री लगातार लेनी चाहिए
जिससे कि उनके शिशु कुपोषित होने से बचें वही इस पोषण परामर्श के शुभारंभ में पीरामल फाउंडेशन के जिला प्रतिनिधि अमित कुमार, मनीष कुमार सिंह ,आजाद सोहेल का महत्वपूर्ण योगदान रहा।