पोषण मेला की अधिकारियो ने लिया जायजा

  

IMG 20220927 WA0134   

पूर्णिया/सिटीहलचल

पोषण माह के तहत पूर्णिया ग्रामीण कार्यालय पूर्णिया पूर्व प्रखंड परिसर में पोषण मेला का आयोजन किया गया। मेला का उद्घाटन वरीय उपसमाहर्ता डेजी रानी, जिला पोषण समन्वयक सुधाशूं कुमार, सीडीपीओ गुंजन मोली, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाक्टर शरद कुमार, बीईओ नंदन प्रसाद, बीपीएम वैभव कुमार, बाल संरक्षण ईकाई के संतोष कुमार, सरोज लाल दास आदि ने संयुक्त रूप फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर किया।कार्यक्रम से पूर्व क्षेत्र से आयी आंगनबाड़ी सेविकाओं ने रैली निकालकर बेहतर स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक किया

IMG 20220903 WA0075   

इस मौके पर आंगनबाड़ी सेविकाओं के हांथो मे तख्तियां व बैनर लेकर सही पोषण देश रौशन, सुपोषित मां स्वस्थ बच्चा,सब्जी खाना है एनीमिया दूर भगाना है और संतुलित आहार खाना है कुपोषण दूर भगाना है, जैसे नारे लगाए। साथ ही कार्यालय परिसर में पोषण मेला में पोषण संबधित एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से कई स्टाॅल लगया गया था। जिसका निरीक्षण वरीय उपसमाहर्ता डेजी रानी ने घुम घुम कर किया। उन्होने रंगोली, गोदभराई रस्म, पोषाहार, दवाई, सहित अन्य स्टाॅल पर मौजूद सभी सेविकाओ से वारिकि पूछताछ करते हुए जानकारी ली

IMG 20220827 WA0116   

वही सीडीपीओ गुंजन मोली ने बताया कि पोषण माह के तहत लगातार क्षेत्र की सभी आंगनवाड़ी केंद्रों पर प्रतिदिन तरह तरह के कार्यक्रम आयोजित पर लाभुक के माताओं को पोषण से संबंधित जानकारी दी जा रही है। वहीं उन्होंने बताया कि बच्चो के शारीरिक व मानसिक विकास के लिए केंद्र पर पोष्टिक पोषाहार भी दिया जा रहा है। उन्होने बताया कि स्टाॅल लगाने वाली सेविकाओ को सम्मानित किया गया।

See also  Special Campaign Under The Scheme

Leave a Comment