प्रखंड के सभी विद्यालयो में मना हाथ धुलाई दिवस

पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

अमौर. प्रखंड मुख्यालय विद्यालय से लेकर सभी विद्यालय में हाथ धुलाई दिवस के अवसर पर हाथ सफाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सभी  छात्र एवं छात्राओं को शिक्षकों के द्वारा हाथ धुलाई कराया गया। जिसमें मध्य विधालय दारीपुर में हाथ सफाई का नेतृत्व प्रधानाध्यापक अब्दुल कैयूम के द्वारा किया गया । सफाई अभियान के दौरान उन्होंने बताया कि भारत स्वच्छता मिशन के तहत हाथ सफाई दिवस के अवसर पर आज बच्चे को प्रतिदिन की भांति आज हाथ सफाई दिवस के अवसर पर विशेष सफाई अभियान चलाया गया

उन्होंने बताया कि खाने से पहले एवं शौच के बाद हाथ सफाई करना बहुत जरूरी है।  सरकार का यह बहुत ही महत्वपूर्ण अभियान है । इससे लोगों को किटाणुओ एवं बीमारियों से निजात मिलती है। हाथ बिना  सफाई किए बिना लोग अगर भोजन करते हैं तो उसमें तरह-तरह की बीमारियां उत्पन्न होती है और  तरह-तरह के बैक्टीरिया  हाथ के द्वारा भोजन करते समय पटो में जाने से तरह-तरह की बीमारियां होती है

इसलिए सरकार का यह महत्वपूर्ण योजनाओं को विद्यालय में ही नहीं सभी गांव में लोगों जाकरूक होनी चाहिए। जिससे लोग स्वच्छ एवं स्वस्थ रहे। ईस अभियान में विधालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष  मोहम्मद शाजीद,वरिये शिक्षक समीम अनसारी, शिक्षिका बीबी मुसरत, बीबी रेहना, बीरवल राम के द्वारा बच्चों को सफाई मे सहयोग किया गया।।फोटो अमौर के मध्य विधालय बच्चों को हाथ सफाई कराते शिक्षक।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *