प्रखंड क्षेत्र में यूरिया की कालाबाजारी जोरो पर

 

सुपौल/सिटिहलचल न्यूज़

कटैया-निर्मली: सरकार के लाख कोशिशों के बाद भी किसानों को उचित मूल्य पर खाद नहीं दिया जा रहा है दुकानदार व संबंधित अधिकारियों की मिलीभगत से प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत संचालित विक्रेताओं के द्वारा किसानों से कि जा रही है अवेध वसूली। संबंधित अधिकारियों को इसकी भनक तक नहीं लग रही है। ताज़ा मामला है पिपरा प्रखंड क्षेत्र के निर्मली बाजार में स्थित आई एफ डी सी कृषक सेवा केन्द्र की जहां दुकानदार महादेव साह के द्वारा किसानों से मुंह मांगी दाम लेकर खाद बेच रहा हैं स्थानीय किसानों ने बताया कि सरकारी व्यवस्था के अनुसार हमलोग को कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है

खेती का सीजन आते ही दुकानदार मनमाने ढंग से खाद बेचना शुरू कर देते हैं हम लोगों के द्वारा दुकानदार से कम कीमत लेने की बात कही जाती है तो खाद्य देने से साफ मना कर देते हैं। जबकि सरकार किसानों को उचित मूल्य पर खाद उपलब्ध करवाने के लिए कानून पर कानून बना रही हैं लेकिन सरजमीं पर कुछ ऐसा देखने को नहीं मिल रहा है। बड़ी बात है कि उक्त विक्रेता खुले आम सरकारी निर्देश का उलंघन कर मनमाने दाम पर उर्वरक बेचते हैं। सरकार द्वारा तय मूल्य को दरकिनार कर किसानों से मुंहमांगी कीमत पर उन्हें खाद देते हैं। स्थानीय किसानों की मानें तो नवरत्ना या इफ्को खाद की कीमत पर बेग पन्द्रह सो रूपए लिया जा रहा है जबकि डीएपी सोलह सो रूपए में दुकानदार खुले आम बेच रहा है

आश्चर्य की बात है कि सरकार सभी विक्रेता को पाॅस मशीन से खाद्य वितरण करने का निर्देश दिया है। मगर दुकानदार अनपढ़ किसानों से अंगूठा लगाकर एक किसान के नाम पर दो से तीन बेग खाद निकालते हैं और उन्हें एक बेग ही देते हैं बाकी खाद मनमाने दाम पर बेच कर किसानों के साथ साथ प्रशासन को भी ठेंगा दिखाकर खूब काली कमाई कर रहे हैं। इस संबंध में प्रखंड कृषि कोडिनेटर विजय कुमार ने बताया किसानों द्वारा उचित मूल्य से ज्यादा रूपए लेने की बात सामने आ रहीं हैं किसानों को दुकानदार से बात कराने के लिए कहा है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *