प्रखंड क्षेत्र में यूरिया की कालाबाजारी जोरो पर

 

IMG 20221114 WA0199  

सुपौल/सिटिहलचल न्यूज़

कटैया-निर्मली: सरकार के लाख कोशिशों के बाद भी किसानों को उचित मूल्य पर खाद नहीं दिया जा रहा है दुकानदार व संबंधित अधिकारियों की मिलीभगत से प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत संचालित विक्रेताओं के द्वारा किसानों से कि जा रही है अवेध वसूली। संबंधित अधिकारियों को इसकी भनक तक नहीं लग रही है। ताज़ा मामला है पिपरा प्रखंड क्षेत्र के निर्मली बाजार में स्थित आई एफ डी सी कृषक सेवा केन्द्र की जहां दुकानदार महादेव साह के द्वारा किसानों से मुंह मांगी दाम लेकर खाद बेच रहा हैं स्थानीय किसानों ने बताया कि सरकारी व्यवस्था के अनुसार हमलोग को कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है

IMG 20221114 WA0206  

खेती का सीजन आते ही दुकानदार मनमाने ढंग से खाद बेचना शुरू कर देते हैं हम लोगों के द्वारा दुकानदार से कम कीमत लेने की बात कही जाती है तो खाद्य देने से साफ मना कर देते हैं। जबकि सरकार किसानों को उचित मूल्य पर खाद उपलब्ध करवाने के लिए कानून पर कानून बना रही हैं लेकिन सरजमीं पर कुछ ऐसा देखने को नहीं मिल रहा है। बड़ी बात है कि उक्त विक्रेता खुले आम सरकारी निर्देश का उलंघन कर मनमाने दाम पर उर्वरक बेचते हैं। सरकार द्वारा तय मूल्य को दरकिनार कर किसानों से मुंहमांगी कीमत पर उन्हें खाद देते हैं। स्थानीय किसानों की मानें तो नवरत्ना या इफ्को खाद की कीमत पर बेग पन्द्रह सो रूपए लिया जा रहा है जबकि डीएपी सोलह सो रूपए में दुकानदार खुले आम बेच रहा है

IMG 20221102 WA0212  

आश्चर्य की बात है कि सरकार सभी विक्रेता को पाॅस मशीन से खाद्य वितरण करने का निर्देश दिया है। मगर दुकानदार अनपढ़ किसानों से अंगूठा लगाकर एक किसान के नाम पर दो से तीन बेग खाद निकालते हैं और उन्हें एक बेग ही देते हैं बाकी खाद मनमाने दाम पर बेच कर किसानों के साथ साथ प्रशासन को भी ठेंगा दिखाकर खूब काली कमाई कर रहे हैं। इस संबंध में प्रखंड कृषि कोडिनेटर विजय कुमार ने बताया किसानों द्वारा उचित मूल्य से ज्यादा रूपए लेने की बात सामने आ रहीं हैं किसानों को दुकानदार से बात कराने के लिए कहा है।

See also  शराब के नशे में हंगामा कर रहे एक व्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार भेजा जेल।

Leave a Comment