प्राणपुर से मोहम्मद आरिफ
15 वीं वित्तीय आयोग योजना अंतर्गत मुख्यालय प्रांगण में लगभग सात लाख पैंतालीस हजार की लागत से सामुदायिक शौचालय का निर्माण कार्य जोर-शोर से जारी है। उक्त कार्य के विभागीय अभियंता नीरज कुमार के देखरेख में संपन्न हो रहा है। उन्होंने बताया कि निर्धारित समय सीमा के अंदर गुणवत्ता पूर्ण शौचालय निर्माण कार्य पूर्ण हो जाएगा। प्रमुख रोशनी खातून ने बताया कि मुख्यालय प्रांगण में शौचालय के अभाव में प्रखंड वासियों को दर-दर की ठोकर खानी पड़ती थी।
खासकर महिलाओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। उक्त समस्या को लेकर जनहित में सामुदायिक शौचालय निर्माण कार्य कराने की सर्वसम्मति से सभी जनप्रतिनिधि एवं प्रखंड कर्मियों द्वारा निर्णय लिया गया।जिसे लेकर सामुदायिक शौचालय का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है।