बांका / ऋषभ
बाराहाट,बांका।शुक्रवार को बाराहाट प्रखंड मुख्यालय में बाराहाट स्वच्छता अभियान के प्रखंड समन्यवयक धीरज कुमार के नेतृत्व में ग्रामीणों के बीच स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने को लेकर जागरुकता अभियान चलाया। जिसमे की उपस्थित ग्रामीणों को साबुन से अच्छी तरह से अपने हाथों को 7 प्रकार से साफ़ -सफाई करने को लेकर टिप्स दिए गए। इस मौके पर प्रखंड स्वच्छता अभियान के प्रखंड समन्यवयक धीरज कुमार ने कहा -सरकार स्वच्छता के प्रति आमजनो के बीच कई तरह के कार्यक्रम को चला रही हैं
आज हमारा वातावरण हर प्रकार से दूषित हो रहा है, जिसे बचाना हम सभी लोगों का प्रथम कर्तव्य बनता हैं। हमसभी लोग हाथ उठाकर संकल्प ले की हम रोज अपने -अपने घरों और नालियों की साफ -सफाई कर समाज को स्वच्छ बनायेगे। उन्होंने कहा -आप अपने -अपने घरों में शौचालय का निर्माण जरूर कराएं, सरकार आपको सहायता राशि के रूप में 12 हजार की राशी लाभुकों के खाते में दे रही हैं
जागरूकता अभियान कार्यक्रम के अवसर पर प्रखंड समन्यवक के अलावे सामाजिक कार्यकर्ता सह गोड़धाबर पंचायत के सुपरवाइजर फूलो हरिजन,औरिया पंचायत के सुपरवाइजर अभिनय कुमार यादव, विपुल कुमार सिंह सहित दर्जनों की संख्या में आमजन उपस्थित रहे।