प्रखंड में कई जगह पर भगत सिंह की 115वीं जयंती मनाई

भवानीपुर:-बमबम यादव

पूर्णिया: भवानीपुर प्रखंड क्षेत्र में कई जगह पर भगत सिंह की 115 वीं जयंती मनाई गई।माधव नगर स्थित राजद कार्यलय में भवानीपुर प्रखंड राजद अध्यक्ष दीपक कुमार यादव के नेतृत्व में सहीद भगत सिंह के तैलचित्र पर माला पहनाकर उनकी जयंती समारोह किया गया। इस मौके पर युवा राजद अध्यक्ष दीपक कुमार यादव ने कहा कि भगत सिंह का  जन्म 28 सितंबर 1907 को लायलपुर जिले के बंगा में हुआ था जो कि अब पाकिस्तान में है।

उन्होंने बताया कि देश की आजादी के लिए अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई लड़ने वाले महान क्रांतिकारी महज 23 वर्ष की उम्र में ही शहीद हो गए।वही अमन सिंह ने कहा कि देश के लिए फांसी पर चढ़े भगत सिंह सम्मान में शहीद-ए-आजम कहलाते हैं, उनकी गाथा युगों युगों तक प्रेरित करेगी।वहीं प्रखंड युवा राजद मिडीया प्रभारी मन्नू यादव ने बताया जब जब आजादी की बात होगी तब तक इंकलाब का नारा देने वाला भारत माता के वीर सपूत याद किये जाएंगे । 

वही कई युवा ने शहीद भगत सिंह के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया,शहीद भगत सिंह को श्रद्धासुमन अर्पित करने वालों में समाजसेवी कीरो यादव,अशोक कुमार,सुधाकर यादव,राणा प्रताप उर्फ छोटू, प्रिंस कुमार,सूरज कुमार एवं दर्जनों लोग उपस्थित थे।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *