प्रखंड स्तरीय रवि महोत्सव कार्यशाला प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

 

पूर्णियाँ/सनोज

अमौर प्रखंड मुख्यालय कृषि कार्यालय में रबी महाअभियान प्रखंड स्तरीय कार्यशाला प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित की गई,रबी फसल को लेकर कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखण्ड प्रमुख प्रतिनिधि अफसार नदवी,अंचलाधिकारी शहुदुल हक, बीएओ धर्मेंद्र कुमार चौधरी,  एवं जिप सदस्य शाहबुज्ज्मा उर्फ लड्डू ने संयुक्त रूप से किया,  कार्यक्रम में कृषि पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार चौधरी ने कहा कि भारत जैसे कृषि प्रधान देश जिनका आर्थिक रीढ़ कृषि पर आधारित है

बेहतर बनाने के प्रशिक्षण आवश्यक है, ताकि किसान आधुनिक तरीके से कृषि कार्य करें, आगे बताया कि खेत में धान की कटाई हार्वेस्टर से होती है उससे जो अवशेष पराली बचता है। उसे जलाना नहीं है, इससे उर्वरा शक्ति मिट्टी की कमजोर होती है उसे किसान खाद के रूप में उपयोग कर सकते हैं। उससे मिट्टी में पोषक तत्व उपलब्ध होगी, कृषि समन्वयक ने कृषि विभाग द्वारा

संचालित सभी प्रकार की योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा की। किसान सलाहकार ने किसानों को अधिक खाद का प्रयोग पर किसानों को कम खाद प्रयोग करने की जानकारी दी। इस अवसर पर धर्मेन्द्र चौधरी, आदित्य कुमार,प्रभास कुमार सभी कृषि समन्यक, कृषि सहलाकर, सहित किसान उपस्थित रहे।

Leave a Comment