कोढ़ा/ शंभु कुमार
रौतारा थाना क्षेत्र के राजवाड़ा पंचायत के भसना चांपी गांव निवासी करीब 18 वर्षीय सोनू सिंह की सोमवार को भसना नदी में प्रतिमा विसर्जन के दौरान डूबने से मौत हो गई है।मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही रौतारा पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर घटना कि जानकारी लेते हुए शव का पंचनामा बनाकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है
परिजनों ने बताया कि सोमवार की देर संध्या करीब सात बजे भसना नदी मे ग्रामीणों के साथ बाबा विश्वकर्मा की प्रतिमा का विसर्जन करने गये थे। विसर्जन के दौरान पेर फिसलने के कारण वे गहरे पानी मे चला गया जिससे 18 वर्षिय सोनू की नदी में डूब गये, और उनका शव 15 घण्टे बाद मृत अवस्था में बरामद हुआ। जानकारी हो कि सोमवार की शाम से ही मो अकमल,अब्दुल सत्तार सहित अन्य ग्रामीण लोगों द्वारा काफी खोजबीन के उपरांत करीब 15 घंटे बाद मंगलवार को सोनू के शव को नदी से निकाला गया
मृतक के माता पिता का पूर्व मे ही देहांत हो गया है। मृतक को एक भाई और दो छोटी बहन है। जिसका भरण पोषण मृतक के दादा दादी द्वारा किया जा रहा था। इधर पोते की शव को देख वृद्ध दादा दादी बार बार मूर्छित हो जाया करता था। वहीं इस घटना को लेकर गांव में कोहराम मच गया। वार्ड सदस्य प्रतिनिधि सुनील चौहान,पूर्व वार्ड सदस्य फूलकुमार चौहान,मो जियाउल हक आदि ग्रामीणों ने बताया मृतक बूढ़े दादा दादी का सहारा था।अब बूढ़े दादा दादी को जीवन यापन करने में काफी परेशानी होगी। आपदा के तहत मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग की है।