प्रतिरोध मार्च में 5 घंटे तीखी धूप में रहने के बाद भी तेजस्वी का जोश नहीं हुआ कम, कहा-हिला-हिलाकर सरकार को गिराएंगे

लाइव सिटीज पटना: बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी को लेकर तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन द्वारा रविवार को प्रतिरोध मार्च निकाला गया. तेजस्वी के इस मार्च में महागठबंधन के सभी दल कांग्रेस और लेफ्ट नेता, कार्यकर्ता शामिल हुए. तेजस्वी यादव सुबह साढ़े 10 बजे अपनी मां पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास से युवा क्रांति रथ पर सवार होकर पटना के सगुना मोड़ के लिए निकले. राबड़ी देवी ने रथ को हरी झंडी दिखायी और पार्टी के सभी नेताओं-कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर केन्द्र के खिलाफ लड़ाई लड़ने का आह्वान किया. लगभग 10 किमी की यात्रा में ज्यादा समय तेजस्वी बस की छत पर सवार रहे और हाथ जोड़कर तो कभी हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन करते रहे. नीचे कार्यकर्ताओं का हुजूम चलता रहा.

प्रतिरोध मार्च लगभग पांच घंटे तक चला और तीखी धूप के बावजूद तेजस्वी यादव डटे रहे. उनके साथ उनके बड़े भाई तेजप्रताप यादव, पूर्व मंत्री श्याम रजक, दानापुर के विधायक रीतलाल यादव आदि नेता बस पर से लोगों का अभिवादन करते दिखे. डाकबंगला चौराहे पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, बाढ़-सुखाड़ और जन सरोकार के मुद्दे पर केन्द्र सरकार पूरी तरह से फेल है. आज का प्रतिरोध मार्च केंद्र सरकार के खिलाफ मील का पत्थर साबित होगा और इस जन आंदोलन को सफल बनाने में बिहार के महागठबंधन के सभी विधायकों, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जिस तरह से सड़कों पर आकर संघर्ष और आंदोलन किया है, इसके लिए सभी को मैं अपनी ओर से बधाई देता हूं. उन्होंने कहा कि मैं कहना चाहता हूं कि यह आंदोलन जो जनविरोधी सरकार के खिलाफ था उससे स्पष्ट संदेश दिया है की केंद्र की सरकार जिस तरह से कार्य कर रही है उसे देश और बिहार की जनता पसंद नहीं कर रही है. जनता जल्द से जल्द ऐसी सरकार से छुटकारा चाहती है.

See also  भाजपा युवा मोर्चा के नेतृत्व में संयुक्त मोर्चा की बैठक आयोजित

तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि चाहे जितना भी सरकार जोर लगा ले हम सभी झुकने वाले नहीं हैं. इसके खिलाफ मजबूती से संघर्ष और आंदोलन करेंगे. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार अपने हित में सभी संवैधानिक संस्था,एजेंसी का गलत इस्तेमाल कर रही है. उन्होंने कहा कि जनता की आवाज को हम सड़क से सदन तक मज़बूती से उठाएंगे. तेजस्वी ने कहा कि केंद्र सरकार जितना भी जोर लगा ले हम झुकने वाले नहीं हैं और मजबूती के साथ संघर्ष और आंदोलन को आगे बढ़ाएंगे. गरीबों, मजदूरों, किसानों, वंचितो, अल्पसंख्यकों तथा समाज के ऐ टू जेड सभी वर्गों के लिए न्याय दिलाने के लिये संघर्ष और आंदोलन करेंगे. हमारी नीति सभी को न्याय दिलाने की है. उसपर हम मज़बूती से आगे बढ़ते रहेंगे. कार्यक्रम शुरू होने से पहले पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने बेरोजगारी हटाओ रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया.

बता दें कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के नेतृत्व में महागठबंधन की पार्टियों ने दानापुर के सगुना मोड़ से पटना के डाकबंगला चौराहे तक विशाल प्रतिरोध मार्च निकाला. जिसमें राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, पूर्व मंत्री व राजद के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी, पूर्व मंत्रीश्याम रजक, कांग्रेस नेता मदनमोहन झा, विधायक शकील अहमद खान, सीपीआई माले के विधायक महबूब आलम, विधायक गोपाल रविदास, विधायक संदीप सौरभ,राजद विधानसभा सदस्य भाई बीरेंद्र, रामानंद यादव, रामानुज यादव, रेखा पासवान, रीतलाल यादव,अनिरुद्ध यादव ,विधान पार्षद रामचन्द्र पूर्वे, कार्तिक कुमार, सुनील कुमार सिंह , पूर्व विधायक शक्ति सिंह यादव, राजद प्रवक्ता एजाज अहमद, राजद नेता देवमुनि यादव,महताब आलम, दीनानाथ यादव सहित राजद ,कांग्रेस, सीपीआई माले, सीपीआई के कई नेताओं के साथ महागठबंधन के प्रतिष्टित कई नेताओं,कार्यकर्ता, पदाधिकारी ने प्रतिरोध मार्च मे हिस्सा लिया.

See also  बीडीओ पर मोटी रकम लेकर मत्स्यजीवी सहयोग समिति चुनाव परिणाम में जीत दर्ज करवाने का लगाया जा रहा है आरोप

The post प्रतिरोध मार्च में 5 घंटे तीखी धूप में रहने के बाद भी तेजस्वी का जोश नहीं हुआ कम, कहा-हिला-हिलाकर सरकार को गिराएंगे appeared first on Live Cities.

Leave a Comment