धमदाहा/विष्णुकान्त
पूर्णिया: धमदाहा नगर पंचायत चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है। 10 अक्टूबर को होने वाले चुनाव को लेकर सोमवार को सभी प्रत्याशियों को प्रतीक चिन्ह आवंटित कर दिया गया है। इसके साथ ही चौक चौराहों से लेकर गाँव की गलियारों में चुनावी चर्चा जोरों पर है।पहली बार धमदाहा के चार पंचायतों के मतदाता नगर पंचायत चुनाव में मुख्य पार्षद उपमुख्य पार्षद एवम वार्ड पार्षद को सीधे तौर पर चुनेगी जनता धमदाहा नगर पंचायत में 37987 मतदाता है जिनमे 5302 एससी समुदाय के लोग तो एसटी समुदाय से 3723 लोग तथा 28962 अन्य समुदाय के लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे
बताते चले कि धमदाहा नगर पंचायत से मुख्य पार्षद पद के लिए कुल 10 प्रत्याशीचुनावी मैदान में है जिनमे बबिता कुमारी, तुलसी देवी, सविता कुमारी, सुषमा देवी, रानी देवी, संझली देवी, पिंकी हेम्र्मम, तालबेटी देवी, सरिता मरांडी, पन्नी देवी शामिल है। तो वही उपमुख्य पार्षद पद के लिए 07 प्रत्यशी चुनावी मैदान में है जिनमे चांदनी कुमारी, रेखा देवी, मिना कुमारी, प्रमिला हांसदा, शिला कुमारी, सुनीता मरांडी, सविता किस्कु शामिल है तो वही 23 वार्डों के लिए करीब 150 से अधिक प्रत्यशी चुनावी मैदान में है। धमदाहा नगर पंचायत चुनाव में कौन बनेगे पहले मुख्य पार्षद किसके सर सजेगा ताज इसको लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है
यहां बताना मुनासिब होगा कि एक बार फिर से मुख्यालय वासियों को निराश हाथ लगी पंचायत चुनावसे वंचित रह के दिग्गजों के मंसूबे पर पानी फिरकर रह गया। जिन्हें पंचायत चुनाव नही लड़ पाने का मलाल था। हालांकि वे सभी दिग्गज नवगठित हुए नगर पंचायत चुनाव पर न सिर्फ नजर गड़ाए हुए था बल्कि बड़े जोर शोर से नगर पंचायत चुनाव के आहट से उत्साहित थे और पिछले कई महीनों से क्षेत्र में डटकर अपनी दावेदारी को न सिर्फ मजबूत करने लगे थे, बल्कि मुख्य पार्षद पद के लिए जीतोड़ मेहनत कर रहे थे। उन सबके लिए यह कसक कमोबेस पांच साल तक के लिए तो जरूर सालती रहेगी बहरहाल कई दिग्गज अब अपने चहेते मुख्य पार्षद प्रत्यशियों के समर्थन में उतड़ने को कमर कस रहे है।