प्रथम पुण्यतिथि पर याद किये गए पुलकित बाबू, लोगों ने दी श्रध्दांजलि

सुपौल /सोनू भगत 

सुपौल।महान समाजसेवी व बैजनाथपुर अन्दौली हाल्ट स्टेशन मास्टर पुलकित बाबू के प्रथम पुण्य तिथि पर शुक्रवार को परिजनों व समाजसेवियों ने उनके निजी आवास बैजनाथपुर स्थित उनकी समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि अर्पित कर याद किया।इस मौके पर निर्मली के माननीय विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव ने उनके निज आवास पर पहुंच कर पुलकित बाबू के समाधि स्थल पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि स्वर्गीय पुलकित बाबू काफी मिलनसार स्वभाव के थे।उन्होंने जात-पांत से ऊपर उठकर समाज-सेवा में काफी योगदान दिए

इतना ही नही स्वर्गीय बाबू करीब चालीस वर्षों तक रेलवे में हाल्ट स्टेशन मास्टर के पद पर योगदान दिए।विधायक श्री यादव ने कहा कि पुलकित बाबू के जैसा इंसान मिलना मुश्किल है।वे बहुत ही ईमानदार और नेक दिल इंसान थे।विधायक श्री यादव ने पुलकित बाबू के बड़े पुत्र रामदेव प्रसाद, मंझला पुत्र डाक्टर रणधीर कुमार राणा, छोटे पुत्र नरेश कुमार निराला व उनके परिजनों से मिलकर हालचाल जाना।विधायक श्री यादव ने कहा कि आज उनके द्वारा बताए गए मार्गों पर चलने की आवश्यकता है

मौके पर वरीय पदाधिकारी के साथ- साथ गम्हरिया प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी अलीशा कुमारी, बीएसएस काॅलेज के श्याम कुमार, नवनीत कुमार, संजय कुमार, सुशील कुमार, सगीर आलम, मुकेश कुमार, दयाराम यादव, अमीर प्रसाद यादव, जीवनाथ मंडल, ललन कुमार, निरंजन कुमार, ब्रजनारायण कुमार, संतोष कुमार, अरविन्द कुमार यादव, नीरज कुमार, रामाशीष यादव, दीपक पासवान, विभाष सिंह, बिजली सिंह, अशोक यादव, अजय कुमार, पंचायत समिति सदस्य बिजेन्द्र प्रसाद यादव, मुखिया रंजन कुमार भारती सहित भारी संख्या में प्रबुद्धजन व स्थानीय लोग उपस्थित थे।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *