प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत राशि उठाव कर आवास न बनाने पर प्रशासन की कड़ी और सख्त निर्देश

IMG 20220819 WA0120 बैसा।शम्भु कुमार राय 

बैसा।शम्भु कुमार राय 

बैसा(पूर्णिया)।जिले के बैसा प्रखंड के मझोक पंचायत अंतर्गत चरकपारा में जिला व अनुमंडल प्रशासन के निर्देशानुसार प्रखंड प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए राजस्व अधिकारी आकाशदीप सिन्हा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया वहीं टीम में पुअनि विनोद कुमार सिंह, आवास पर्यवेक्षक सन्तोष कुमार यादव, ग्रामीण आवास सहायक शाहिद आलम सहित पुलिस बल की  टीम ने चरकपारा से एक लाभुक को  गिरफ्तार कर थाना लाया गया है

IMG 20220310 WA0038 बैसा।शम्भु कुमार राय 

जानकारी देते हुए आरओ ने बताया कि आवास योजना के लाभुक मोसमात आलोका देवी पति स्व वीरेंद्र प्रसाद दास साकिन चरकपारा पंचायत मझौक द्वारा  वितीय वर्ष 2017-18 में  प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की प्रथम क़िस्त की राशि 40 हज़ार प्राप्त करने के बाबजूद भी आवास निर्माण कार्य आरंभ नही किया जा रहा था। आपको बताते चलें

IMG 20220730 WA0122 बैसा।शम्भु कुमार राय 

इसको लेकर प्रखंड स्तर से लाल नोटिस व अंचल स्तर से नीलाम पत्र प्रतिवाद व बॉडी वारंट निर्गत के बाद भी आवास निर्माण नही करने के कारण उक्त अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि अंतिम बार लाभुक द्वारा दो दिनों के अंदर आवास निर्माण कार्य प्रारंभ करने के शर्त पर बांड भरवाकर छोड़ा गया।

See also  न्यूज नालंदा – बस स्टैंड में एजेंटी विवाद में उपद्रव, फायरिंग कर बस पर रोड़ेबाजी…

Leave a Comment