कोढ़ा/शंभु कुमार
मंगलवार को कोढ़ा अस्पताल में मातृत्व एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अंतर्गत विशेष शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की मॉनिटरिंग प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ए के सिंह ने की।शिविर को सफल बनाने में स्वास्थ्य प्रबंधक मुकेश कुमार सिंह, बीसीएम सचिन कुमार, लेखापाल विकास कुमार, एमएनई आशीष कुमार, एएनएम अनिता कुमारी, लवली कुमारी,पूनम बाई की सराहनीय भूमिका रही। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एके सिंह ने बताया कि अस्पताल में आयोजित शिविर का जायजा लेते हुए शिविर में उपस्थित चिकित्सक एवं एएनएम को कई दिशा-निर्देश भी दिए। आयोजित शिविर में 107 गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच की गई।
उन्होंने बताया कि मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी आए इसके लिए सरकार जहां प्रतिबद्ध है। वही यह योजना सरकार की प्राथमिकता में शामिल है। उन्होंने आगे बताया कि हर माह के नो तारीख को शिविर का आयोजन किया जाता है। 9 तारीख को अवकाश होने के कारण 11 तारीख को शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में पहुंचे सभी गर्भवती महिलाओं का प्रसव पूर्व जांच चिकित्सक द्वारा किया गया। जांच के दौरान जोखिम वाले गर्भवती महिलाओं को चिन्हित कर ली जाती है, ताकि एक माह पूर्व से ही सतर्कता के साथ प्रसव कराया जा सके और जच्चा व बच्चा को सुरक्षित किया जा सके। शिविर में जरूरी पैथोलॉजी कल जांच मसलन एचआईवी, ब्लड शुगर एवं ब्लड ग्रुप के जांचोंउपरांत आयरन, फोलिक एसिड एवं कैल्शियम औषधि के अलावा अल्पाहार का भी वितरण किया गया।