प्रधानाध्यापक पर ग्रामीणों ने लगाए गंभीर आरोप

IMG 20221116 WA0213 पूर्णियाँ/प्रीतेश 

पूर्णियाँ/प्रीतेश 

श्रीनगर- श्रीनगर प्रखंड क्षेत्र के खोखा दक्षिण पंचायत अंतर्गत मध्य विद्यालय भागप्रयाग में प्रधानाध्यापक व शिक्षकों के ग़ैर ज़िम्मेदाराना व मनमानी से ग्रामीणों में रोष ब्याप्त है।भागप्रयाग, गोढ़ाकामत व चाँदघाट के बीच में स्थित मध्य विद्यालय भागप्रयाग है। ग्रामीणों व विद्यालय के अध्यक्ष सह वार्ड सदस्य दीपक कुमार ने बताया कि स्कूल के प्रधानाध्यापक प्रणव भारती स्कूल मनमानी तरीक़े से चलाते है, उनके आने व जाने का कोई समय नहीं ही, साथ ही स्कूल के विकास फंड से राशि निकाल लिया जाता है। उन्होंने बताया कि जब ग्रामीण व भीएसएस के सचिव के द्वारा निकाले गए राशि का ब्योरा प्रधानाध्यापक प्रणव भारती से माँगा जाता है

IMG 20221012 WA0168 पूर्णियाँ/प्रीतेश 

तो उनके द्वारा फ़र्ज़ी बिल दिखा कर गाँव वालों को गुमराह किया जाता है। ग्रामीणों ने शिक्षकों पर आरोप लगाते हुए बताया कि शिक्षकों के द्वारा छात्र – छात्राओं से अनर्गल तरीक़े से पैसा वसूला जाता है। इन सभी घटनाओं को लेकर स्कूल के अध्यक्ष, सचिव व ग्रामीणों ने पहले भी कई बार लिखित आवेदन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को दिया लेकिन लेकिन उससे किसी प्रकार का कोई प्रभाव नहीं पड़ा। बच्चों के भविष्य को बर्बाद व अंधकारमय देखते हुए ग्रामीणों ने प्रखंड, जिला व बिहार सरकार के सभी शिक्षा विभाग को लिखित आवेदन दिया है

IMG 20221010 WA0063 पूर्णियाँ/प्रीतेश 

प्रधानाध्यापक प्रणव भारती सहित सभी शिक्षक समय पर स्कूल नहीं पहुँचता है। जिसको लेकर विद्यार्थियों ने भी कई बार विद्यालय के अध्यक्ष व सचिव को कहा। विद्यालय के अध्यक्ष ने शिक्षकों को कहा लेकिन शिक्षकों का मनमानी से असमय आना लगा ही रहा। आक्रोशित ग्रामीणों ने लिखित आवेदन देकर प्रखंड से राज्य सरकार तक को सुचित कर उचित कार्रवाई करने की माँग किया।

See also  Ration Card : दिवाली पर Free राशन – अब ये सामान भी मिलेगा मुफ्त…

Leave a Comment