अमौर।शम्भु कुमार राय
(पूर्णिया) जिले के अमौर प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय महेश वथना पंचायत खाड़ी महीनगाव के प्रभारी प्रभारी प्रधानाध्यापक के द्वारा विद्यालय प्रबंधन शिक्षा समिति मे विभिन्न प्रकार की मद राशि निकालने और विद्यालय के कार्य कलाप में मनमानी का आरोप लगाते हुए वार्ड अध्यक्ष समेत ग्रामीणों ने एक लिखित आवेदन जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय मे दिनांक 06/06/2022 दिया गया है। आपको बताते चलें कि विद्यालय में एमडीएम का चावल उठाव करने के बावजूद न ही मध्याह्न भोजन योजना का लाभ बच्चों को मिलता है न ही बच्चों को चावल भी वितरित नही किया गया। इस प्रकार प्रभारी प्रधानाध्यापक के ऊपर कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं
वहीं मृत्यु उपरान्त अनुकंपा पर मध्याह्न भोजन बनाने वाली महिला की निर्धन लाचार बहु झरना देवी पति श्री पारश शर्मा से 30 (तीस) हजार रूपये लेकर बहाली करने का आरोप प्रभारी प्रधानाध्यापक मीर सैयद अली पर ग्रामीणों ने लगाया है।वहीं प्राप्त आवेदन के आलोक में जिला शिक्षा अधिकारी के अनुशंसा एवं दिशा-निर्देश पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी श्री धनेश्वर प्रसाद, एमडीएम अधिकारी दिनेश यादव, कामेश्वर प्रसाद कामेश (शिक्षक), मो.अरशद ने संबंधित म.विद्यालय महेश वथना पंचायत खाड़ी महीनगाव का बिन्दुवार निरीक्षण किया। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि जाँचोपरान्त प्रतिवेदन जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपा जाएगा और आगे की कार्रवाई की जाएगी
आपको बता दें विद्यालय प्रबंधन शिक्षा समिति के सचिव गठित कर जल्द से जल्द विद्यालय में मध्याह्न भोजन योजना शुरू करने को लेकर विशेष रूप से बल दिया गया। मौके पर वार्ड अध्यक्ष सहादत हुसैन,मो.समीम,पिन्टु दास,मो.जफरूल, सरपंच मो.जाकिर,पैक्स अध्यक्ष नवीन कुमार यादव, समाजसेवी सुबोल राय,मुकेश शर्मा,मीर अनवारूल,मनोज संगीता देवी,विमल, संजरी खातुन,पारश शर्मा,शबनम,कैयुम आदि दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।