प्रमंडलीय आयुक्त ने कैदी वार्ड निर्माण में तेजी लाने का दिया निर्देश

  

पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

प्रमंडल अंतर्गत सभी सरकारी कार्यालयों एवं संस्थानों को सुदृढ़ एवं दुरुस्त तथा संवेदनशील बनाने को लेकर आयुक्त महोदय द्वारा लगातार औचक निरीक्षण किया जा रहा है। इसी कड़ी में दिनांक 31/08/2022 को श्री गोरखनाथ (भा०प्र०से०)आयुक्त, पूर्णिया प्रमंडल पूर्णिया द्वारा केंद्रीय कारा पूर्णिया का औचक निरीक्षण किया गया।इस के पूर्व आयुक्त महोदय द्वारा मंडल कारा अररिया, किशनगंज तथा कटिहार का भी निरीक्षण किया गया है

सेंट्रल कारा पूर्णिया में निरीक्षण के दौरान खाद्यान्न एवं भंडार पंजी का संयुक्त निरीक्षण नजारत उप समाहर्ता तथा निदेशक डी आर डी ए द्वारा किया गया तथा वार्ड तलाशी का कार्य एसडीओ एवं एसडीपीओ सदर पूर्णिया द्वारा किया गया ।निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी, श्री सुहर्ष भगत एवं पुलिस अधीक्षक श्री दयाशंकर तथा जेल अधीक्षक एवं कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल पूर्णिया और संबंधित पदाधिकारिगण मौजूद थे

निरीक्षण के दौरान कार्यालय की कार्य प्रणाली, संचिका का रखरखाव, प्राप्त आवंटन, खाद्यान्न,कैदी वार्ड का निर्माण,शौचालय, कारा ऑडिट,कार्यालय सामग्री,महिला खंड एवं संबंधित आवश्यक संसाधनों का आयुक्त महोदय द्वारा गहन अवलोकन एवं निरीक्षण किया गया। मौके पर उपस्थित कार्यपालक अभियंता भवन को कैदी वार्ड  निर्माण में तेजी लाने का निर्देश तथा संबंधित पदाधिकारियों को जेल नियमों का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने हेतु कई जरूरी दिशा निर्देश दिए।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *