प्रमंडलीय आयुक्त ने फीता काटकर निशांत रेटीना एवं आई केयर का किया शुभारंभ

 

IMG 20220808 WA0110  

पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

लाइन बाजार स्थित पंचादेवी हॉस्पिटल के सामने रविवार को निशांत रेटीना एवं आई केयर का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्णिया प्रमंडलीय आयुक्त गोरखनाथ के द्वारा किया गया।निशांत रेटीना एवं आई केयर सीमांचल में खुलने वाला अपनी तरह का पहला ऐसा आई सेंटर है जहां अफॉर्डेबल खर्च में रेटीना से संबंधित हर प्रकार के रोग की चिकित्सा की जाएगी।यहां लेजर ट्रीटमेंट अर्थात आंख के परदे की सफाई की सुविधा होगी तथा प्रीमेच्योर बेबी की आंखों की जांच एवं इलाज की समुचित व्यवस्था होगी

FB IMG 1640250351290  

हम आपको बता दें कि डॉ निशांत ने भारत के अग्रणी आई संस्थान एलवी प्रसाद आई इंस्टीट्यूट हैदराबाद से विट्रियो-रेटिना एवं कंप्रिहेंसिव आई केयर में फेलोशिप किया है इनकी योग्यता एवं चिकित्सीय क्षमता को पढ़ते हुए संस्थान ने इन्हें विदेश में नेत्र रोगियों की चिकित्सा करने के लिए भेजा था। उद्घाटन के बाद मीडिया से बात करते हुए डॉ निशांत ने कहा कि मेरा सपना था कि अपने क्षेत्र में रेटीना एवं आई केयर सेंटर का स्थापना कर लोगों की सेवा करूँ

IMG 20220402 WA0072  

अब पूर्णिया एवं आसपास के लोगों को आंखों बेहतर इलाज के लिए अनावश्यक एवं अतिरिक्त खर्च कर बाहर जाने की जरूरत नहीं है।उन्होंने बताया कि यहां पर गरीब लोगों एवं बीपीएल धारियों के लिए भी विशेष छूट दी जाएगी।प्रमंडलीय आयुक्त ने भी कहां किया पूर्णिया के लिए गौरव की बात है,उन्होंने भी निशांत रेटीना एवं आई केयर के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

See also  दिल्ली NCR में CNG और PNG हुआ बहुत महँगा! नया रेट जान आम आदमी बेहाल

Leave a Comment