सुधांशु शेखर/ सिटी हलचल न्यूज़
फलका प्रखंड मुख्यालय के प्रांगण में रविवार को मतदाताओं को जागरूक करने के लिए उद्देश्य जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला अधिकारी उदयन मिश्रा के निर्देश पर एलईडी जागरूकता रथ को प्रमुख दीपशिखा सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान प्रमुख ने बताया कि एलईडी जागरूकता रथ क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों का 2 दिन तक भ्रमण कर निर्वाचक सूची से संबंधित कार्यक्रम का प्रचार प्रसार कर मतदाताओं को जागरूक करेगा।
लोगों को मतदान करने का महत्व बताएगा। बीडीओ मधु कुमारी ने बताया कि यह रथ वोटरों को अपना आधार मतदाता सूची से लिंक कराने के लिए जागरूक करेगा। आगे उन्होंने बताया कि अब साल में 4 बार नाम जुड़वाया जा सकता है। इसकी भी जानकारी देंगे इस रथ पर एलइडी स्क्रीन लगा है जिसके माध्यम से वोटरों को जागरूक किया जाएगा। इसके अलावा 17 साल से ऊपर के लड़के एवं लड़कियों के बीच पंपलेट भी वितरित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सभी मतदाताओं का आधार वोटर लिस्ट से जोड़ा जाना है। इसको लेकर अभियान चलाया जा रहा है वह अपने बीएलओ के माध्यम से अपना आधार कार्ड मतदाता सूची से जुड़ वाले।इसके अलावा ऑनलाइन भी अपना आधार कार्ड लिंक करा सकते हैं
मतदाता सूची की शुद्धता के लिए आधार से लिंक कराने के लिए एक अभियान शुरू किया गया है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि अब 1 जनवरी 1 अप्रैल 1 जुलाई और पहला अक्टूबर को 18 साल आयु पूरी करने वाले मतदाता अपना नाम वोटर लिस्ट में जुड़वा सकते हैं। पहले साल में मात्र 1 जनवरी को ही निर्धारित आयु करने वाले का नाम जोड़ा जाता था। अब 17 साल आयु पूरी करने वाले व्यक्ति भी अपना नाम जुड़वाने के लिए आवेदन कर सकते हैं। 18 वर्ष पूरा होने पर अपने आप जुड़ जाएगा।