प्रमुख प्रतिनिधि ने सार्वजनिक शौचालय निर्माण कार्य का किया शिलान्यास

 

पूर्णियाँ/सनोज

आमौर प्रखंड मुख्यालय सरकारी मदरसा आशा तुलउल्लुम प्रागंण मे मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अन्तर्गत शौचालय का निर्माण हेतु प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि ऑफर आलम नदवी द्वारा फिता काट कर शिलान्यास किया गया। शिलान्यास के दौरान प्रमुख प्रतिनिधि आफर आलम नदवी ने बताया की सरकार का यह बहुत ही महत्वपूर्ण योजना है

जिससे खुले में शौच से लोगो को मुक्ती मिले और पर्यावरण का वातावरण स्वच्छ रहे।शौचालय के निर्माण होने से मदरसा के छात्र एवं छात्राओं काफी आसानी होगी। सरकार कि यह सफल महत्वपूर्ण योजना है। मदरसा के सभी लोगों को इससे लाभ मिलने की उम्मीद जगी है।शिलान्यास के दौरान मुख्य रूप से एमआईएम पार्टी नेता मुर्करम हुशैन, समिति सदस्य एवं मदरसा के  सभी कर्मिगण मौजूद थे।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *