प्रशासन के नाक के नीचे धरल्ले से फल-फूल रहा माइनिंग

 

IMG 20221115 WA0210  

पूर्णियाँ: बायसी/मनोज कुमार

बायसी प्रखंड में परमाण नदी में लगातार कुछ रुपये के लालची लोगों के द्वारा माइनिंग का काम धड़ल्ले से फल फूल रहा है बताते चले कि जहां एक ओर जनप्रतिनिधि बाढ़ प्रभावित गांव को बचाने के लिए नदी कटाव रोकने हेतु लगातार बॉल्र्डर पीचिंग और अन्य नदी कटाव रोधक कार्य के लिए प्रयत्नशील हैं समस्या को लगातार आंदोलन और विधानसभा सत्र में रखकर गांव को बचाने का प्रयास कर रहे हैं

IMG 20220916 WA0082  

वहीं दूसरी ओर कुछ रुपए के लालची लोगों द्वारा प्रशासन को ताक पर रखकर नदी को जेसीबी से काटकर नदी कटान को तेज कर रहे हैं,अब इन सभी में सबसे बड़ा सवाल यह आता है कि आखिर यहां कि प्रशासन क्या कर रही है जबकि सभी मिट्टी से लदा गाड़ियां प्रशासन के मुख्यालय के सामने से ही गुजरती है लोगों में कहीं ना कहीं प्रशासन के प्रति भी उंगली उठ रही है

IMG 20220907 WA0173  

और सबसे बड़ी समस्या है कि ग्रामीण चाह कर इन लोगों खिलाफ ब्यान नहीं दे पा रहे हैं अब देखना होगा कि यहां के आला-अधिकारी और जनप्रतिनिधि मिट्टी काटकर नदीकटाव करने वाले को रोकते हैं या फिर ऐसे हीं धड़ल्ले से प्रशासन के नाक के नीचे माइनिंग माफिया मालामाल और गरीब मजबुर ग्रामीण लोग परेशान होता रहेगा।

See also  सतपुड़ा सिंघम का हरनौत में सद्भावना मंच (भारत) ने किया भव्य स्वागत

Leave a Comment