पूर्णियाँ: बायसी/मनोज कुमार
बायसी प्रखंड में परमाण नदी में लगातार कुछ रुपये के लालची लोगों के द्वारा माइनिंग का काम धड़ल्ले से फल फूल रहा है बताते चले कि जहां एक ओर जनप्रतिनिधि बाढ़ प्रभावित गांव को बचाने के लिए नदी कटाव रोकने हेतु लगातार बॉल्र्डर पीचिंग और अन्य नदी कटाव रोधक कार्य के लिए प्रयत्नशील हैं समस्या को लगातार आंदोलन और विधानसभा सत्र में रखकर गांव को बचाने का प्रयास कर रहे हैं
वहीं दूसरी ओर कुछ रुपए के लालची लोगों द्वारा प्रशासन को ताक पर रखकर नदी को जेसीबी से काटकर नदी कटान को तेज कर रहे हैं,अब इन सभी में सबसे बड़ा सवाल यह आता है कि आखिर यहां कि प्रशासन क्या कर रही है जबकि सभी मिट्टी से लदा गाड़ियां प्रशासन के मुख्यालय के सामने से ही गुजरती है लोगों में कहीं ना कहीं प्रशासन के प्रति भी उंगली उठ रही है
और सबसे बड़ी समस्या है कि ग्रामीण चाह कर इन लोगों खिलाफ ब्यान नहीं दे पा रहे हैं अब देखना होगा कि यहां के आला-अधिकारी और जनप्रतिनिधि मिट्टी काटकर नदीकटाव करने वाले को रोकते हैं या फिर ऐसे हीं धड़ल्ले से प्रशासन के नाक के नीचे माइनिंग माफिया मालामाल और गरीब मजबुर ग्रामीण लोग परेशान होता रहेगा।