प्राथमिक शिक्षक संघ का चुनाव संपन्न अध्यक्ष मजाहिर तो सचिव बने अफसर हुसैन

 

पूर्णियाँ/सिटिहलचल न्यूज़

बैसा: प्राथमिक शिक्षक संघ प्रखंड इकाई बैसा का शिक्षक संघ का चुनाव सोमवार को सर्वसम्मति एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया। अध्यक्ष पद पर मो  मजाहीर हुसैन , सचिव पद पर अफसर हुसैन, एवं कोषाध्यक्ष पद पर मुख्तार आलम का सर्वसम्मति से चयन किया गया। शिक्षक संघ का चुनाव से पहले बी आर सी बैसा के प्रांगण में एक बैठक शिक्षकों की आयोजित की गई। बैठक में उपस्थित शिक्षकों के बीच लंबे समय से संघ का पुनर्गठन नहीं होने के कारण पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में बोलते हुए वक्ताओं ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल रहने के कारण समय से संघ के पदाधिकारियों का नए सिरे से चयन नहीं हो सका

संघ के चयनित पदाधिकारी तीन वर्ष के लिए होते हैं। लेकिन इस बार ज्यादा विलंब हुआ है। बैठक में बोलते हुए  पर्यवेक्षक  ने कहा कि प्राथमिक शिक्षक संघ के सभी पदाधिकारियों का सर्वसम्मति से चयन होना है। उन्होंने संघ के विभिन्न पदाधिकारियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बैठक की अध्यक्षता करते हुए आदिल अनवर ने प्रखंड शिक्षक संघ के सभी पदाधिकारियों का उपस्थित शिक्षकों के बीच सर्वसम्मति से चयन होने पर हर्ष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि सांगठनिक कार्य के निर्माण के लिए जिन –  जिन शिक्षकों के ऊपर जो भी जिम्मेदारी दी गई है वह सभी उसका सही सही निर्वहन करें। ताकि आने वाले समय में पदाधिकारियों के चयन में शिक्षकों को सर्व सम्मत बनाने में कोई कठिनाई नहीं हो। उन्होंने कहा कि वर्ष 21-22 के अंतिम समय और वर्ष 2023 के आगमन के बीच शिक्षक संघ के पदाधिकारियों का चयन बड़ी बात है। बैठक में बोलते हुए नवनिर्वाचित प्रखंड अध्यक्ष मजाहीर हुसैन ने उपस्थित सभी शिक्षकों, पर्यवेक्षक और चुनाव प्रभारी को नव वर्ष की अग्रिम बधाई दी

कहा कि प्रखंड के शिक्षकों ने जिस विश्वास के साथ  उन्हें अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी है । वह उसका निर्वहन कर दिखाएंगे। बैठक में काफी संख्या में शिक्षक मौजूद थे। बैठक के अंत में संघ के सभी पदाधिकारियों का शिक्षकों ने माला पहनाकर स्वागत किया। प्राथमिक शिक्षक संघ का चुनाव को सर्वसम्मति एंव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने में प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष बैधनाथ सिंह, सचिव आदिल अनवर ,एवं कोषाध्यक्ष अबु आमिर यजदानी का अहम भूमिका निभाई। इस दौरान मुख्य रूप से शिक्षकों में मो गुलफाम, शाकिब अतहर , मो जसीम , मो वसीकुर्रहमान ,सहीम अख्तर, मो नाजीम अनवर , मुनाजिर आलम, मुख्तार आलम, सईद अनवर ,नैय्यर आलम, नुरइस्लाम, तौहीद आलम, मो अल्लाम ,अब्दुल हकीम, मो खुर्शीद, सिकंदर आजम, गुलशन आरा आदि मौजूद थे।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *