पूर्णियाँ/सिटिहलचल न्यूज़
आज पुलिस अधीक्षक द्वारा संचालित पुलिस परिवार परामर्श केंद्र में 28 मामलों की सुनवाई की गई जिसमें से 8 मामलों को निष्पादित किया गया 5 मामलों में पति-पत्नी के बीच समझौता कराया गया वही 3 मामलों को थाना अथवा न्यायालय भेज दिया गया।केंद्र में के.हाट थाना क्षेत्र के मुर्गी फार्म इलाके से एक प्रेम विवाह का मामला आया जिसमें बी.कोठी थाना क्षेत्र के मोजमपट्टी का एक युवक प्रेम विवाह करके अपनी पत्नी को 2 महीने अपने पास रखा। फिर अपने घर वालो के डर से अपने घर फरार हो गया। वही घरवालों ने लड़के को पूर्णियाँ नहीं जाने की सख्त हिदायत दे दी
वही लडक़ी बार बार युवक को पूर्णियाँ आने या उसे अपने घर ले जाने की बात कहती तो लड़का टाल देता था। जिसके बाद थक हारकर युवती ने पूर्णियाँ एसपी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई। मामला केंद्र में आने के बाद लड़के को थाने के द्वारा नोटिस भेजवाया गया। लेकिन बार बार नोटिस के बाबजूद युवक केंद्र में हाजिर नहीं हुआ। वहीं केंद्र संयोजिका सह महिला थाना प्रभारी किरण बाला ने लड़की की परेशानी देख महिला थाना केस हेतु बुलाया। इसी बीच लड़का का पिता केंद्र में हाजिर होकर केस न करने की गुहार लगाई
फिर आज केंद्र में लड़के के साथ उपस्थित हुए । वही लड़के ने बताया कि वह अपने घरवालो के डर से भाग गया था उससे गलती हो गई अपनी पत्नी को अब अपने साथ रखेगा, भविष्य में कभी तकलीफ नहीं देगा। केंद्र ने इस आशय का बंधपत्र बना दिया।मामला सुलझानमें केंद्र की संयोजिका सहित दिलीप कुमार दीपक स्वाति वैश्ययंत्री, रविंद्र शाह, जीनत रहमान प्रमोद जायसवाल एवं कार्यालय सहायक नारायण गुप्ता ने अहम भूमिका निभाई।