पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़
पूर्णिया पुलिस ने एटीएम में भोले भाले लोगो को एटीम बदलकर पैसा उड़ाने वाले एक गैंग के 6 अपराधी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से 135 एटीएम 6 बाइक बरामद किया है। ये सभी अपराधी शातिर एटीएम ठग है जो प्रेस के आड़ में इस घटना को अंजाम दे रहे थे। पुलिस ने इनके पास से प्रेस लिखी गाड़ी और परिचय पत्र भी बरामद किया है। सभी शातिर ठग अंतरजिला गिरोह के सदस्य है जो सभी जिला में घूम घूम कर लोगो को चुना भी लगाया करते थे।सबसे हैरत की बात यह है कि शनिवार को सड़क दुर्घटना में मृत्यु हुए बायसी थाना के छोटा बाबू का मोबाइल भी इनलोगो के पास से बरामद हुआ है
सदर एसडीपीओ एस. के.सरोज ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियो में 2 पूर्णियाँ के, 2 अररिया और एक सहरसा का रहने वाला है।
उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि पुराना बस स्टैंड थाना चौक के पास कुछ संदिग्ध व्यक्ति बैठे हुए हैं। उक्त घटना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु गठित पुलिस टीम के द्वारा गहन छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान और जैसे ही यात्री शेड में बने कमरे के पास पहुंचा तो कुछ लोगों आवाज सुनाई दिया। उपस्थित पुलिस बल को देखकर वहां से कुछ व्यक्ति भागने का प्रयास करने लगा जिसे घेर कर पकड़ लिया गया। पकड़ाए व्यक्तियों की बारी बारी से तलाशी लेने के पश्चात आशीष कुमार सिंह के पेंट के पॉकेट से कुल विभिन्न बैंक का 18 एटीएम, प्रशांत कुमार सिंह के पेंट के पॉकेट से फुल विभिन्न बैंक का 20 एटीएम कार्ड, मोनू कुमार सिंह के पेंट के पॉकेट से विभिन्न बैंक का 19 एटीएम कार्ड, परमवीर कुमार उर्फ दिलखुश सिंह के पेंट की पॉकेट से कुल विभिन्न बैंक का 31 एटीएम कार्ड एवं रेडमी कंपनी का मोबाइल, और टिंकू सिंह के पेंट की पॉकेट से कुल विभिन्न बैंक का 23 एटीएम कार्ड बरामद किया गया
एटीम में मदद के नाम पर बदल लेते थे एटीएम कार्ड
एसडीपीओ एस. के.सरोज ने बताया कि एटीएम ठग का गैंग रुपौली के झालारी का रहने वाला है, जिसने धमदाहा के कसमरा के युवकों के साथ मिलकर एक गैंग बनाया है, जो पूर्णिया और आसपास के जिलों में ठगी का कारोबार करते है।इसके कुछ सदस्य पूर्व में भी अररिया में पकड़ा चुके है। उन्होंने बताया कि वे लोग एटीएम में पहले से खड़ा रहते थे तथा बुजुर्ग एवं निम्न वर्ग के लोगों तथा महिलाओं को एटीएम से पैसा निकालने में मदद करने के बहाने उसे एटीएम का हेरा फेरी का दूसरा एटीएम में दे देते थे उसी दौरान चोरी छिपे उनके एटीएम का पिन कोड भी देख लेते थे तथा अन्य एटीएम में जाकर पैसा निकाल लेते थे एवं खरीदारी कर लेते थे
गिरफ्तार ठग के नाम
1.राजेश कुमार सिंह उर्फ राजीव कुमार सिंह पिता- दिनेश सिंह साकिन झलाड़ी थाना रुपौली जिला पूर्णिया।
2.मोनू कुमार सिंह पिता नागेंद्र सिंह साकिन- परिहारी जिला अररिया
3. आशीष कुमार सिंह पिता संजय सिंह साकिन- परिहारी जिला अररिया
4. प्रशांत कुमार सिंह पिता रमन प्रसाद सिंह साकिन-कसमरार थाना धमदाहा जिला पूर्णिया
5. परमवीर कुमार उर्फ दिलखुश सिंह पिता -स्व0 नवल किशोर सिंह साकिन बख्तियारपुर थाना मानसी जिला खगड़िया
6. टिंकू सिंह पिता चंदन सिंह साकिन बरहारी थाना सोनबरसा राज जिला सहरसा