पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़
पूर्णिया पूर्व प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों भू माफियाओं का बोल बाला काफी बढ़ गया है। जिससे आमलोग काफी परेशान हैं। भू माफियाओं द्वारा झूठा प्रलोभन देकर गरीब तबके के लोगों को बहला-फुसलाकर जबरन उसका जमीन एग्रीमेंट करा रजिस्ट्री करवा रहे हैं।ऐसा हीं एक मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रजिगंज पंचायत अंतर्गत कनैला गांव में देखने को मिला है।जहाँ मो आरिफ नामक व्यक्ति गांव के हीं नोसाद खान का 2 डिसमिस 608 वर्ग कड़ी जमीन फर्जी एग्रीमेंट कर जबरन जमीन मालिक को जमीन बेचने को लेकर प्रताड़ित कर रहे हैं। वहीं उक्त मामले को लेकर जमीन मालिक मो नोसाद खान ने मुफस्सिल थानाध्यक्ष सहित पूर्णिया एसपी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। वहीं उन्होंने आवेदन के माध्यम से कहा है कि भूमाफिया मो आरिफ चीटिंग बाज और बदमाश किस्म का आदमी है
।जालसाजी कर गलत तरीके से एक हजार का स्टांप में मेरा जाली हस्ताक्षर कर एक लाख एक हजार रु अग्रिम राशि भुगतान लिख कर भू माफिया अपने गांव के गवाह मो फखरुद्दीन, मो सुलेमान व मो तोहिद को धोखा मारकर हस्ताक्षर करा लिया है। जबरन मुझ पर रजस्ट्री करने का दवाब बना रहा है।और तरह-तरह का धमकी भी दे रहा है। इसी मामले को लेकर पंचायत भी हुआ था, लेकिन पंचायत को मानने से साफ इंकार कर दिया। भूमाफिया अपना एग्रीमेंट दिखाता है और जब गवाह से पूछा तो उन्होंने भी बताया मुझे धोखा में रख कर भूमाफिया हस्ताक्षर दबाव में करा लिया है।भू माफिया जबरन मेरे जमीन का जाली कागजात के आधार पर हड़पना चाहते है मैं गरीब आदमी हूं। जिससे मैं काफी भयभीत हूं। मामले को लेकर ग्रामीण रफीक आलम मोहम्मद रिजवान,मो शरीफ ,मो मोहिउद्दीन आदि ने बताया कि मो आरिफ लगातार कई वर्षों से गरीब लोगों को परेशान कर जमीन हड़पने का कार्य कर रहा है
इस बीच भी आदिवासी लोगों को बहला-फुसलाकर जमीन रजिस्ट्री करवाया है उक्त मामले का गहन जांच होना चाहिए और प्रशासनिक कार्रवाई होने के बाद ही ऐसे लोग सुधर पाएंगे।वहीं इस मामले में मो आरिफ ने बताया कि मैंने मोहम्मद नौशाद से जमीन एग्रीमेंट करवाया है और उसी एवज में एक लाख एक हजार रु उसे अग्रिम राशि भी दिया है जो बिल्कुल सही है। मुझे फर्जी एग्रीमेंट मामले में फंसाना चाह रहा है।वहीं इस संबंध में मुफस्सिल थानाध्यक्ष संतोष कुमार झा ने बताया कि फर्जी एग्रीमेंट का आवेदन प्राप्त हुआ है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।