पूर्णिया/डिम्पल सिंह
बनमनखी:-बनमनखी में पत्रकारिता के नाम पर धन उगाही करने वाले फर्जी लोगों की अब खैर नही है.ऐसे लोगों के खिलाफ अब न केवल पार्थमिकी दर्ज कराया जाएगा बल्कि मीडिया के नाम को बदनाम करने वालों को जेल भी जाना पड़ सकता है.उक्त बातें अनुमंडल पत्रकार संघ के अध्यक्ष सुनील कुमार सम्राट ने कही.उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों से लगातार विभिन्न माध्यमों से शिकायत मिल रहा है कि दर्जनों की संख्या में बाहरी लोग बनमनखी के सरकारी,ग़ैरसरकारी विद्यालय,आंगनबाड़ी केंद्र,जन वितरण प्रणाली दुकान सहित विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यलय पहुच कर न केवल पत्रकारिता की आड़ में रॉब झाड़ते हैं
बल्कि न्यूज चलाने के नाम पर धन उगहि भी कर रहे हैं.इतना हीं नही ऐसे फर्जी लोगों के द्वारा नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर नगर परिषद बनमनखी एवं नगर पंचायत जानकीनगर क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे मुख्य पार्षद,उप मुख्य पार्षद एवं पार्षद प्रत्यशी के पक्ष में प्रचार प्रसार के नाम पर अवैध रूप से राशि की मांग भी किया जा रहा है.अध्यक्ष श्री सम्राट ने बताया कि इस तरह की शिकायत मिलना निश्चित रूप से लोक तंत्र के चौथा स्तम्भ पत्रकारिता करने वाले सही पत्रकार,मीडिया कर्मी एवं वैध वेबपोर्टल संचालक के बसूलों के खिलाफ है. जिसे अनुमंडल पत्रकार संघ कतई बर्दाश्त नही करेगा.
इससे पूर्व अनुमंडल पत्रकार संघ के अध्यक्ष सुनील कुमार सम्राट के नेतृत्व में बम शंकर झा, बिट्टू कुमार,गौरव कुमार गुप्ता,रंजीत कुमार,सोहन कुमार,बंकू शर्मा,चंदन पंडित सरीखे पत्रकार व मीडिया कर्मियों ने बनमनखी के अनुमंडल पदाधिकारी नवनिल कुमार,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कृपाशंकर आजाद से मिलकर लिखित आवेदन सहीत स्थानीय पत्रकारों की सूची उपलब्ध कराया गया है.उन्होंने बताया कि इस आशय की लिखित शिकायत प्रेस क्लब पूर्णियां, सूचना एवं जन सम्पर्क पदाधिकारी पूर्णियां को भेज कर अवगत करा दिया गया है. इस बाबत अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कृपाशंकर आजाद ने कहा कि अनुमंडल पत्रकार संघ के अध्यक्ष सुनील सम्राट के द्वारा एक लिखित आवेदन प्राप्त हुआ है.मामले में बनमनखी,सरसी एवं जानकीनगर थाना अध्यक्ष को पत्र भेजकर फर्जी लोगों के विरुद्ध कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया है.