फर्जी सीएस खतियान मामले में सीओ ने 4 लोगों को भेजा नोटिस

 

पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

 पूर्णिया पूर्व प्रखंड के कप्तानपारा निवासी बिक्की भवाल के द्वारा चार लोगों के विरुद्ध अनुमंडल दंडाधिकारी को लिखित आवेदन दिया था कि उसके पैतृक सम्पति पर चार लोग मिलकर फर्जी सीएस खतियान बना कर उनके तथा बिहार सरकार की जमीन पर अवैध दावा कर रहे हैं।जिसको लेकर अंचलाधिकारी जयंत कुमार गौतम ने उक्त सभी चारो व्यक्ति को नोटिस जारी कर सभी कागजात के साथ उपस्थित होने का आदेश जारी किया है। अंचलाधिकारी पूर्णिया पूर्व के द्वारा निर्गत नोटिस में कहा गया है कि जाफर इमाम पिता – शमीम अख्तर, सा०-हजरतगंज लाईन बाजार, पूर्णियाँ, ईरशाद आलम पिता-नूर आलम, सा०-छोटी मस्जिद लाईन बाजार, पूर्णियाँ, मो० लेखु पिता मो0 तौफिक आलम, सा0 महबूब खाँ टोला मस्जिद के पास व पप्पू पासवान उर्फ हप्पू पासवान पिता-बनारसी पासवान, सा०-निशिगंज लाईन बाजार, पूर्णियाँ

वजरिये नोटिस आपको सूचित किया जाता है कि आवेदक विक्की भवाल पिता-कानू भवाल, सा०- कप्तान पाड़ा, खुश्कीबाग, पूर्णियाँ के द्वारा अनुमंडल दण्डाधिकारी, सदर पूर्णियाँ के यहाँ आवेदन दिया है कि आपलोगों के द्वारा नीचे निम्नांकित भूमि का फर्जी सी०एस० खतियान बनाकर आवेदक की भूमि के साथ-साथ बिहार सरकार की भूमि पर अवैध दावा किया जा रहा है। आप किस आधार पर उक्त भूमि पर अपना दावा कर रहे हैं। क्यों नहीं आपलोगों पर जानबुझ कर भूमि विवाद उत्पन्न करने के आरोप में संबंधित थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी जाय। इसलिए आप इस संबंध में उपरोक्त भूमि से संबंधित खतियान की सच्ची प्रतिलिपि व जमाबन्दी दर्ज

संबंधी दस्तावेज अथवा न्यायालय द्वारा पारित आदेश की प्रति के साथ ( मूल में) 13 अगस्त 2022 को 2 बजे दिन में अंचल कार्यालय पूर्णिया पूर्व में उपस्थित होकर अपना पक्ष रखें। वही इस संबंध में अंचलाधिकारी जयंत कुमार गौतम ने बताया कि इस मामले में सभी चारों व्यक्ति को नोटिस जारी कर दिया गया है तथा 13 अगस्त को अंचल कार्यालय में उक्त भूमि के सभी दस्तावेज के साथ उपस्थित होने का आदेश दिया गया है। संतोषजनक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर उन सभी लोगों पर संबंधित थाने में प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *