फलका प्रशासन द्वारा दिया गया कमला घाट में सरकारी नाव

 

सुधांशु शेखर/ सिटी हलचल न्यूज़

फलका प्रखंड क्षेत्र के मोरसंडा पंचायत अंतर्गत कमला घाट में फलका प्रशासन द्वारा एक नाव मुहैया करा कर दिया गया। बताते चलें कि 13 सितंबर को मुखिया अजहरुद्दीन उर्फ राजू नायक, प्रमुख प्रतिनिधि इरशाद, वार्ड सदस्य राजू चौधरी, समाजसेवी सोनू खान जकी एवं सैकड़ों ग्रामीण के द्वारा पुल बनवाने को लेकर जिला प्रशासन से गुहार लगाया गया था

शनिवार को मुखिया अजरुदीन उर्फ राजू नायक उप प्रमुख प्रतिनिधि मोहम्मद इरशाद ने बताया कि एक नाव देकर आक्रोशित जनता को शांत किया गया है। मोरसंडा पंचायत के सभी ग्रामीणों का कहना है

कि अगर 2024 तक में पुल का निर्माण नहीं होता है तो हम सभी जनता मिलकर वोट का बहिष्कार करेंगे। एवं सभी जनता ने एक ही नारा उस दिन लगा रहा था। पुल नहीं तो वोट नहीं इस बार अगर 2024 में पुल नहीं बना तो वोट का डब्बा जाएगा खाली।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *