फलका में 51 सौ कन्याओं एवं महिलाओं ने कलश शोभायात्रा में भाग ली।

सुधांशु शेखर/ सिटी हलचल न्यूज़

 प्रखंड क्षेत्र के फलका बाजार में बुधवार को गणेश चतुर्थी को लेकर( 51) सौ कन्याओं एवं महिलाओं ने कलश शोभायात्रा निकाली गयी हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ठाकुरबारी मंदिर में गणेश महोत्सव के अवसर पर मेले का आयोजन किया गया कलश शोभायात्रा में (51) सौ कन्या एवं महिलाओं ने भाग लिया 

सुबह छह बजे सभी कन्याओं ने  निसुंदरा बरडी नदी के तट पर पूजा अर्चना कर कलश में जल भरकर फलका बाजार गोपालपट्टी चौक पकरिया दुर्गा मंदिर होते हुए ठाकुरबारी मंदिर में कलश यात्रा का समापन किया गया समापन के बाद सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद दिया गया कलश यात्रा के दौरान जगह-जगह पर अपने अपने घरों के सामने सड़क साफ सफाई एवं जल छिड़काव किया और कन्याओं को शीतल जल एवं शरबत ठंडा लस्सी जगह-जगह पर पिलाया गया 

प्रखंड में गणपति बप्पा मोरिया के नारों से गुंजायमान उठा कलश यात्रा में सुरक्षा को लेकर कोढ़ा विधायक कविता पासवान, प्रखंड विकास पदाधिकारी मधु कुमारी, अंचल पदाधिकारी दिवाकर कुमार, थाना अध्यक्ष उमेश पासवान, जिला परिषद प्रतिनिधि मनोज मंडल, बलराम साह, प्रखंड अध्यक्ष शंभू चौधरी, मुखिया प्रतिनिधि संजय झा, अमित वत्सल, शंभू साह, टुनटुन गुप्ता, मुन्ना साह, चंदन साह, राकेश साह, युवा संघ के सदस्य अंकित कुमार, चंदन कुमार, आशीष चौधरी, विकास गुप्ता, सावन साहू, गोलू कुमार, राजेश साह, रोशन कुमार, मौजूद थे भारी संख्या में प्रशासन तैनात रहे!

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *