फुलकाहा एसएसबी ने 1130 बोतल नेपाली शराब को किया जब्त, तस्कर फरार

IMG 20220912 WA0088 अररिया/सिटीहलचल न्यूज़

अररिया/सिटीहलचल न्यूज़

 नरपतगंज प्रखंड के भारत नेपाल सीमा से सटे फुलकाहा थाना क्षेत्र अंतर्गत चेनपुर गांव के समीप रविवार की रात नेपाल से तस्कर द्वारा माथे पर भारतीय क्षेत्र लाए जा रहे 1130 बोतल दिलवाले नामक नेपाली शराब को फुलकाहा एसएसबी कैंप के जवानों ने पकड़ा है। जबकि माथे पर ला रहे शराब तस्कर नेपाल की ओर भाग निकले। फुलकाहा एसएसबी बीओपी प्रभारी सह उप सेनानायक सूरज गायकवाड़ के नेतृत्व में जवानों के द्वारा पकड़ाया है। बीओपी प्रभारी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि नेपाल से भारतीय क्षेत्र में बाइक से बड़ी मात्रा में नेपाली शराब की तस्करी हो रही है

IMG 20211103 WA0102 अररिया/सिटीहलचल न्यूज़

इसी के आलोक में एसएसबी जवानों को सीमा पर तैनात किया गया था तैनात करने के बाद कार्रवाई की गई है। जब्त किए गए शराब को फुलकाहा पुलिस के हवाले कर दिया गया है। एसएसबी ने बताया कि भागे गए शराब तस्करों की पहचान की जा रही है इसकी जानकारी फुलकाहा पुलिस को दे दी गई है। बताया जाता है कि शराब की तस्करी के साथ-साथ बड़ी मात्रा में चीनी, कपड़ा एवं नेपाली गिट्टी की तस्करी सीमावर्ती क्षेत्र से हो रही है। सूत्रों के मुताबिक जिस समय चीनी कपड़ा एवं नेपाली गिट्टी की तस्करी होती है उस समय सुरक्षाकर्मी सीमा पर नहीं नहीं होते हैं

IMG 20220827 WA0115 अररिया/सिटीहलचल न्यूज़

करीब एक सप्ताह से भारतीय क्षेत्र से गेहूं की तस्करी बड़े पैमाने पर हो रही है। क्योंकि भारतीय क्षेत्र में 2600 रुपया क्विंटल गेहूं बिकता है जबकि नेपाल में 2950 रुपया प्रति क्विंटल गेहूं बिक रहा है। इसी को लेकर गेहूं की तस्करी धड़ल्ले से जारी है। रात के अंधेरे उस दिन के उजाले में गेहूं की तस्करी जारी है। इस संबंध में फुलकाहा बीओपी प्रभारी ने बताया की इसको लेकर एसएसबी जवानों को तैनात रहने के लिए कहा गया है और वैसे तस्करों पर कार्रवाई सुनिश्चित होगी।

See also  पाक खिलाड़ी ने मारा शॉट, अंपायर के कूल्हे पर जा लगी गेंद, दर्द में कहराते अंपायर का वीडियो हुआ वायरल

Leave a Comment