फोरलेन सड़क में नाला निर्माण कार्य में लेटलतीफी से ग्रामीणों में आक्रोश हो रही परेशानी

 

IMG 20220916 WA0124  

पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

पूर्णिया कटिहार फोरलेन सड़क निर्माण को लेकर एक तरफ जहां लोगों में खुशी है तो वहीं दूसरी और दिवानगंज व रानीपतरा में स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।खासकर दीवानगंज में कंस्ट्रक्शन के मनमाने रवैए को लेकर लोगों में काफी आक्रोश पैदा हो गया है।जिसको लेकर दीवानगंज व रानीपतरा के ग्रामीणों में काफी रोष व्याप्त है। शुक्रवार को दीवानगंज में दर्जनों ग्रामीणों ने नाला निर्माण में  हो रही विलंबता को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। बता दें कि पूर्णिया नरेणपुर फोर लाइन सड़क मार्ग निर्माण कार्य को लेकर एक तरफ जहां कंपनी काफी तेज गति से काम कर रही है। वहीं घनी आबादी वाले जगह पर नाला निर्माण कार्य को अधूरा छोड़ बड़े-बड़े गड्ढे करके काम को अधूरा छोड़ दिया है

IMG 20220827 WA0116  

जिससे आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है गुरुवार की देर रात्रि दीवानगंज निवासी बेचन महाल्दार सर्विस रोड के बगल में बने बड़े गड्ढे में गिर गया। गड्ढे में वर्षा की पानी भरा हुआ था। हालांकि ग्रामीणों की मदद से इसे समय रहते बचा लिया गया अन्यथा एक बड़ी हादसा हो सकती थी। इसके पूर्व भी कई बार घटनाएं हुई है लेकिन इस पर ना तो कंपनी का ध्यान है और ना ही एनएचआई का कोई ध्यान है। इसी को लेकर शुक्रवार को सैकड़ों लोगों ने बवाल काटा और नाराजगी जाहिर की। ज्ञात हो कि इस सर्विस रोड मैं दो जन वितरण प्रणाली की दुकान भी है जहां लोग हर रोज राशन लाने जाते हैं इसी रास्ते होकर छात्र-छात्राएं हर रोज विद्यालय जाते हैं। दीवानगंज वार्ड नंबर 10 के लोगों का मुख्य रास्ता यही है। इस मौके पर पंचायत के मुखिया अंगद कुमार मंडल ने बताया कि एनएचआई को कई बार मैने ग्रामीणों की इस समस्या से अवगत करवाया हूँ लेकिन इस पर कोई पहल नहीं किया जा रहा है

IMG 20220820 WA0106  

वहीं आज दर्जनों ग्रामीणों ने इस मामले को लेकर मुझसे बातचीत किया।उन्होंने बताया कि इस समस्या को लेकर कंपनी के सीएम से मिलूंगा और अगर इस पर कोई कार्रवाई नहीं होती है तो जनता के साथ मिलकर आंदोलन करने की तैयारी करूंगा।वही उप मुखिया अनिल महतो,ग्रामीण भरत कुमार,किशोर महतो,श्याम मंडल, आदि ने बताया कि अगर कंपनी और एनएचआई के द्वारा जल्द नाला निर्माण कार्य पूर्ण नही किया गया और सर्विस रोड  का कार्य नहीं किया जाता है तो हमलोग सामूहिक रूप से धरना प्रदर्शन करेंगे। इस मौके पर भरत कुमार,किशोर महतो, श्याम मंडल,शिव बालक महतो,अम्बालक महतो, सुकलाल मंड़ल, अजय कुमार सिन्हा, फुल वति देवी,अझला देवी, अनिता देवी, रुक्मणि देवी आदि ग्रामीण  मौजूद थे।

See also  मार्केट में बवाल मचाने आ गई New Kawasaki W175 बाइक, कीमत जान दौड़कर खरीद लेंगे आप..

Leave a Comment