बंगाल से आ रहे कालाबाजारी का 94 बोरा खाद जब्त

IMG 20221014 WA0168 बायसी/मनोज कुमार

बायसी/मनोज कुमार

पूर्णिया: कालाबजारी का 94 बोरी खाद जप्त बायसी प्रखंड क्षेत्र के दालकोला  चेकपोस्ट पर बंगाल से लाए जा रहे कालाबाजारी का एक ट्रैक्टर डीएपी खाद जब्त किया गया. अनुमंडल कृषि पदाधिकारी ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान वहां तैनात पुलिस बलों ने बिना नंबर के  ट्रैक्टर को रोका ,जाँच करने पर गाड़ी में खाद लोड पाया गया ल. ट्रैक्टर समेत खाद को थाना लाया गया

19X10.3%20(53) बायसी/मनोज कुमार

जब गाड़ी की चेकिंग की गई तो गाड़ी में बंगाल का लोड डीएपी खाद और यूरिया मिला. कुल डी ए पी 35 बोरी , यूरिया 56 बोरी ,एम ओ पी 3 बोरी मिला. आपको बता दे की कुछ दिनो से लगातार खाद का कालाबजारी रुकने का नाम नहीं लिया जा रहा है कुछ दिनो से लगातार ट्रक और ट्रेक्टर पिकप गाड़ी पकड़ा जा रहा है बंगाल के बॉर्डर से कुछ दलालों द्वारा गाड़ी सप्लाई किया जाता है वही  सभी खाद को आशिफ एग्रो सेंटर के पास जमा किया गया

IMG 20221012 WA0168 बायसी/मनोज कुमार

गाड़ी चालक मो0 कैशर आलम जो कदवा प्रखंड कटिहार जिला का निवासी है ,उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.अनुमंडल कृषि पदाधिकारी विजय रंजन के लिखित आवेदन पर थाना में मामला दर्ज किया गया. थानाध्यक्ष आर के चौधरी  ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है.

See also  नीतीश कुमार को PM कैंडिडेट बताना BJP की साजिश, JDU कार्यालय में लगे पोस्टर पर कांग्रेस का बड़ा बयान

Leave a Comment