बंगाल से स्मेक लेकर पूर्णियाँ लाते 2 युवक गिरफ्तार

 

पूर्णिया/मनोज कुमार

पूर्णिया पुलिस ने पूर्णिया रामबाग के 2 युवकों को गिरफ्तार किया है, जब दोनो बंगाल के दालकोला से स्मेक खरीदकर वापस पूर्णियाँ आ रहा था।गिरफ्तार युवकों में विशाल उरांव पिता- मुन्ना उराव एवं अनिल लाल उरांव पिता राजेंद्र ऊंराव दोनों साकिन- रामबाग, ड्राइवर टोला थाना- सदर जिला -पूर्णिय का निवासी है

बायसी पुलिस ने संध्या गस्ती के क्रम में समेकित जांच चौकी दालकोला पहुंचकर सघन वाहन जांच किया गया। जाँच के क्रम में बंगाल कि ओर से आ रहे एक सलेटी रंग के मोटरसाइकिल रजिस्ट्रे0न0-बीआर 11 एयू 4278 पर सवार दो व्यक्ति को रुकने का इशारा किया गया। किंतु पुलिस  को देखकर मोटरसाइकिल चालक गाड़ी रोक कर तेजी से भागने लगा। जिसे उपस्थित सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ा गया। पकड़ाए  व्यक्तियों  से पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम विशाल उरांव एवं अनिल लाल उरांव बताया

जप्त मोटरसाइकिल की तलाशी लेने के पश्चात उसके सीट के नीचे से एक पॉलिथीन में बंद  कुल 100 ग्राम  स्मैक (Brown Sugar) बरामद किया गया। दोनों व्यक्तियों की तलाशी लेने के पश्चात दोनों के पास से एक-एक मोबाइल फोन बरामद किया गया। विधि सम्मत कार्रवाई पूर्ण करते हुए गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजने की कार्रवाई की जा रही है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *