पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़
मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत लवाकुंड मंझैली गांव में बकरी चराने के विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट जिसमें दो महिला एवं एक युवक बुरी तरह घायल हो गया है। जिसका इलाज जीएमसीएच पूर्णिया में चल रहा है। वही पीड़ित ने लिखित आवेदन मुफस्सिल थाना में देकर न्याय की गुहार लगायी है। पीड़िता तसलीमा खातून पति उस्मान गनी ने बताया कि मेरा बकरी अफसर अली के घर के सामने चर रही थी, तो सुहागी खातून पति अफसर अली बकरी को मारने लगा। तब मेरा लड़का अख्तर सुहागी खातून को बोला आपका कौन सा फसल खाया है
जो बकरी को इस तरह से मार रहे हैं। मेरा लड़का के इतना कहते ही सुहागी खातून मेरे लड़का को गाली गलौज करने लगी इसी बीच मो अफसर अली, मो कौशर, मो परवेज, मो मुखलेश सभी वहां आ गए और गंदी गंदी गाली देकर कहने लगे कि अभी तो बकरी को मारे है। अब तुम लोग को भी मारेंगे इतना कहते हुए मो कौशर लोहा का रड से पुत्र अख्तर के सर पर मार कर जख्मी कर दिया। जब मैं और मेरा बेटा शमीम और मेरी पुतौह सरफाना मो अख्तर को बचाने गया तो वे लोग सभी मिलकर हमलोगो के साथ मारपीट किया
आसपास के लोगो के द्वारा बीच बचाव किया गया तभी हमलोगो की जान बच पाई। वहीं इस मामले में दूसरे पक्ष के भी दो-तीन लोग जख्मी हुए हैं उनका भी इलाज चल रहा है। वही इस संबंध में मुफस्सिल थाना अध्यक्ष संतोष कुमार झा ने बताया कि मामले को लेकर तस्लीमा खातून ने आवेदन दिया है जिस पर प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है तथा मामले की छानबीन की जा रही है।