पूर्णिया/प्रवीण भदौरिया
मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत रजीगंज फासिया गाँव में खेत में बकरी चराने को लेकर महिला के साथ मारपीट की गई जिसमें महिला घायल हो गई है। जिसको लेकर परिजनों ने जीएमसीएच में भर्ती कराया है
इस बाबत में बताया जा रहा है कि रजीगंज फसीया निवासी फिरोज आलम की पत्नी,बीवी रुखसाना गाँव के पड़ती खेत में अपनी ल बकरी को खुटे से बांधकर चड़ाने के लिए छोड़ रही थी। इसी दौरान उसी के गाँव की रहने वाली गुड़िया हाथ में बांस का डंडा लिए वहां पहुंची और बीबी रुखसाना पर ताबड़तोड़ हमला बोल दिया
जिसमें उसे गंभीर चोटें आई है। वहीं घटना की सूचना पर गांव वाले और उसके परिजन पहुंचे और मामला को शांत किया और घायल को परिजन के द्वारा जीएमसीएच लाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है।
Leave a Reply