बकाए 18 माह का वेतन को लेकर रात्रि प्रहरी संघ ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

IMG 20221108 WA0045 पूर्णिया/विकास कुमार झा

पूर्णिया/विकास कुमार झा

बिहार सरकार नवनिर्मित उच्च माध्यमिक विद्यालय में विद्यालय के सुरक्षा हेतु रात्रि प्रहरी का नियुक्ति किया था, लेकिन अब रात्रि प्रहरी को अपने वेतन को लेकर विद्यालय प्रधान से लेकर अधिकारियों के चौखट तक दौड़ना पर रहा है। वेतन को लेकर बिहार विद्यालय रात्रि प्रहरी कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष पंकज कुमार मंडल, जिला सचिव सौरभ कुमार सिंह के द्वारा जिला पदाधिकारी पूर्णिया को आवेदन देकर वेतन भुगतान करने की गुहार लगाई गई है।

IMG 20220911 WA0034 पूर्णिया/विकास कुमार झा

 आवेदन में लिखा गया है विद्यालय रात्रि प्रहरी को 18 माह से वेतन का भुगतान नहीं होने के कारण सभी रात्रि प्रहरी कर्मचारी कि दैनिक हालात के कारण भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है।कई लोग वेतन के अभाव में अपने परिजनों का समुचित इलाज एवं भरण पोषण भी नहीं कर पा रहे हैं। वही जिला सचिव सौरभ कुमार सिंह ने जिला पदाधिकारी पूर्णिया से रात्रि प्रहरी का वेतन जल्द से जल्द भुगतान करने को कहा है, उन्होंने आगे कहा बहुत से रात्रि प्रहरियों का परिवार इसी वेतन से चलता हैं,

IMG 20220916 WA0010 पूर्णिया/विकास कुमार झा

अब उनके सामने भुखमरी का संकट छाया हुआ है एक तो वेतन मात्र पांच हजार रुपए है उस पर से 18 महीने से वेतन नहीं मिलना गंभीर मामला है। वही रात्रि प्रहरी के जिलाध्यक्ष पंकज कुमार मंडल,जिला सचिव सौरभ ने कहा है जल्द से जल्द वेतन भुगतान नहीं होने की स्थिति में संघ बैठक कर आगे की कार्य योजना पर काम करेगी।

See also  लालू यादव ने कहा न केवल PFI, बल्कि RSS पर भी बैन लगना चाहिए

Leave a Comment