कोढ़ा /शंभु कुमार
कोढ़ा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अंतर्गत फुलवरिया पंचायत के वार्ड नंबर चार आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 51 फुलवरिया पश्चिम में बच्चों के काली खासी, डिप्थीरिया चेचक,चमकी बुखार अन्य बिमारियों से पुर्व से ही प्रतिरक्षण हेतु टीका लगाया गया।एएनएम रौशन कुमारी ने बताई कि आज कुल 19 लाभुकों के बिच टीकाकरण किया गया जिसमें की एक गर्भवती के अलावे 18 लाभुक बच्चे शामिल हैं।
वही गर्भवती माताओं को भी टेटनस जैसी घातक बिमारी से बचाव हेतु टीटी 1 ,2 का अलग अलग टीका लगाकर बीपी जांच व वजन किया गया ताकि गर्भवती माताओं की पोषण की जानकारी मिल सके।वहीं इस टीकाकरण कार्यक्रम में आशा फैसीलेटर बिन्दु कुमारी, सेविका इन्दु कुमारी, आशा रंजु कुमारी ने भी घर घर जाकर टीकाकरण की महत्ता को बताती हुई टीका लेने के लिए जागरूक कर टीकाकरण सत्र स्थल पर भेजने में सराहनीय मदद की।