बछवाड़ा भाजपा कार्यकर्ताओं ने केन्द्रीय मंत्री सह बेगूसराय के सांसद के जन्मदिन को हर्षोल्लास पूर्वक मनाया


प्रखंड मुख्यालय पंचायत रानी एक स्थित डॉ आर बी राय के आवास परिसर में भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री सह बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह के 70 वें जन्मदिन के अवसर पर बछवाङा भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित किया गया । बैठक की अध्यक्षता बछवाङा भाजपा दक्षिणी मंडल के मंडल अध्यक्ष सुमन कुमार चौधरी ने किया।

बैठक में भारत सरकार के केन्द्रीय मंत्री सह बेगूसराय जिले के सांसद गिरिराज सिंह के 70 वें जन्मदिन को हर्षोल्लास के साथ मनाया। बैठक में माननीय सांसद के कार्यकाल की सराहना करते हुए उनकी उपलब्धियों को कार्यकर्ताओं के बीच विस्तार पूर्वक रखा गया। कार्यकर्ताओं ने माननीय सांसद मंत्री सह सांसद के 70 वें जन्मदिन के अवसर पर 70 दीप जलाकर जन्मदिन को मनाया।

साथ ही कार्यकर्ताओं ने माननीय मंत्री संसद के स्वस्थ जीवन की कामना किया । कार्यक्रम को सुमन कुमार चौधरी , सांसद प्रतिनिधि प्रभाकर कुमार राय , जिला पार्षद मनमोहन महतो , प्रेम शंकर राय आदि ने संबोधित किया । मौके पर नारायण चौधरी, राजीव कुमार चौधरी , अवकाश प्राप्त शिक्षक सह साहित्यकार डॉक्टर शैलेंद्र शर्मा त्यागी, डॉक्टर आरबी राय, अमरेश कुमार शिशिर , गिरधारी सिंह , पंकज कुमार, मनोज चौधरी रविश कुमार समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे ।

[rule_21]

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *