बज्रपात की चपेट में आने से 67 वर्षीय महिला की हुई मौत

IMG 20221012 WA0201 पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़


पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गौरा पंचायत स्थित वार्ड नंबर 12 मझुवा गांव में मंगलवार की संध्या  तेज बारिश के दौरान बज्रपात की चपेट में आने से 67 वर्षीय महिला की मौत हो गयी।वहीं घटना को लेकर मृतिका के पति अकलू चौहान ने बताया मेरी पत्नी मूर्ति देवी मंगलवार को संध्या समय करीब 5 बजे खेत से घर आई और तभी हल्की हल्की बारिश  हो रही थी। वह घर में नहीं रुक कर सीधे घर के पीछे बकरी को खिलाने के लिए  केला के पत्ता काटने चली गई।जहां उन पर आकाशीय बिजली गिर गया

IMG 20220907 WA0173 पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

जिससे वह बुरी तरह झुलस गयी। बिजली कड़कने और तेज आवाज घर के पीछे में ही आने के बाद हमलोग काफी डर गए जिसके बाद हमलोग पहले जाकर गाय और बकरी को देखें वहां सब ठीक-ठाक था।जैसे हीं घर के पीछे जाकर देखा तो मेरी पत्नी वहां जमीन पर बेहोशी की अवस्था मे अचेत पड़ी हुई थी। जिसके बाद हम लोग उनको इलाज के लिये आनन-फानन में लाइन बाजार पूर्णिया स्थित राजकीय मेडिकल कालेज ले गए,जिस दौरान अस्पताल पहुंचने से पहले रास्ते में ही हमलोगों को लगा कि उनकी मौत हो गयी है। लेकिन फिर भी हमलोग उन्हें अस्पताल लेकर गए। जहां  डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया

IMG 20221012 WA0168 पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

 वही इस संबंध में गौरा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि दिलीप चौहान ने पीड़ित परिवार से मिलकर उनको सांत्वना दिया।वहीं उन्होंने बताया कि प्राकृतिक आपदा के तहत सरकार के द्वारा जो आर्थिक मदद  दिया जाता है पीड़ित परिवार को हर संभव मदद दिलाई जायेगी।

See also  शराब के नशे में बक्सर के जेलर सहित कक्षपाल गिरफ्तार

Leave a Comment