बड़ी फैमिली कार लवर्स हो जाए खुश, आ रही है 10 से ज्यादा नई 7 Seater SUV Cars, मारुति से लेकर टोयोटा है कतार में…

7 Seater SUV Cars : भारत में बड़ी फैमिली कारों की अच्छी मांग है और आपके लिए कई एसयूवी और एमपीवी विकल्प मौजूद हैं। अब आने वाले समय में 7 सीटर कार सेगमेंट में Maruti Suzuki, Toyota, Kia Motors, Hyundai Motors, Honda, Skoda, Nissan और Renault के साथ-साथ Citroen जैसी कंपनियां नई SUV या MPV लॉन्च करने की तैयारी में हैं.

अगर आप भी इन दिनों अपने लिए नई 7 सीटर कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो पहले देख लें कि क्या अलग-अलग कंपनियां आने वाले समय में अपनी एसयूवी और एमपीवी को कुछ खास फीचर्स के साथ लाने की तैयारी कर रही हैं।

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर इंडिया आने वाले समय में अपने 7 सीटर कार पोर्टफोलियो को और मजबूत करने के लिए पूरी तरह तैयार है। इसी प्रयास में कंपनी आने वाले समय में सी-सेगमेंट में एक नई एमपीवी लाने की कोशिश कर रही है। इसे माइल्ड हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के साथ पेश किया जा सकता है।

इसके साथ ही जल्द ही Toyota Rumion नाम की एक किफायती 7 सीटर कार लॉन्च करने की तैयारी है, जो काफी हद तक Maruti Suzuki Ertiga से मिलती-जुलती होगी। इस एमपीवी को सीएनजी ऑप्शन में भी पेश किया जा सकता है। टोयोटा जल्द ही नेक्स्ट जेनरेशन इनोवा लॉन्च कर सकती है, जिसका नाम टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस होगा। इसके साथ ही नई जनरेशन टोयोटा फॉर्च्यूनर भी जल्द ही भारतीय बाजार में उतरने वाली है।

मारुति सुजुकी आने वाले समय में सी-सेगमेंट में नई 7 सीटर कार लॉन्च कर सकती है, जो लुक और फीचर्स में ग्रैंड विटारा एसयूवी जैसी होगी। इसके साथ ही Hyundai Motors जल्द ही भारतीय बाजार में एक किफायती 7 सीटर कार Stargazer भी पेश कर सकती है, जिसका मुकाबला Maruti Ertiga और Kia Carens से होगा।

See also  भूमि विवाद में बिना सूचना के जिला प्रशासन के कार्रवाई पर जताया विरोध

Honda आने वाले समय में Hyundai Alcazar और Tata Safari जैसी SUVs को टक्कर देने के लिए नई 7 सीटर SUV लेकर आएगी. नेक्स्ट जनरेशन Kia Carnival भी जल्द आने वाली है, जिसमें बेहतर लुक्स और फीचर्स देखने को मिलेंगे. इसके साथ ही निसान, रेनो और सिट्रोएन जैसी कंपनियां भी आने वाले महीनों में किफायती 7 सीटर कारें भारतीय बाजार में पेश कर सकती हैं।

Leave a Comment