लाइव सिटीज पटना: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और बीजेपी सांसद सुशील मोदी महागठबंधन सरकार पर लगातार हमलावर है. वो सीएम नीतीश कुमार से लेकर तेजस्वी यादव तक पर निशाना साध रहे हैं. इस बीच सुशील मोदी ने जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह पर हमला बोला और लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव को लेकर उन पर गंभीर आरोप लगाया है. बीजेपी नेता ने ललन सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि बदल गए वे जिन्होंने लालू यादव को जेल भिजवाया और घोटालों के कागजात उपलब्ध कराए. वहीं सुशील मोदी ने चुनौती देते हुए कहा कि अगर हिम्मत हो तो ललन सिंह घोषणा करें कि लालू प्रसाद निर्दोष हैं और उनके विरुद्ध दिये गए सारे कागजात फर्जी हैं.
पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा कि जदयू अध्यक्ष ललन सिंह और राजद उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने ही कभी अदालत और सीबीआई को वे दस्तावेज उपलब्ध कराये थे, जिससे चारा घोटाला के सभी पांच मामलों में लालू प्रसाद को सजा हुई. आज ये दोनों अगर सीबीआई को कोस रहे हैं और लालू प्रसाद के कसीदे पढ़ रहे हैं, तो लोकलाज छोड़ कर कौन बदल गया?. मोदी ने कहा कि अगर हिम्मत हो तो ललन सिंह घोषणा करें कि लालू प्रसाद निर्दोष हैं और उनके विरुद्ध दिये गए सारे कागजात फर्जी हैं. जो खुद तीन माह में बदल गए, उन्हें दूसरों पर तंज कसने का क्या हक है?.
सुशील मोदी ने कहा कि जिस आईआरसीटीसी घोटाले में तेजस्वी यादव पर चार्जशीट दाखिल है, उसके कागजात भी जांच एजेंसियों को ललन सिंह ने उपलब्ध कराए. उन्होंने कहा कि नौकरी के बदले जमीन लिखवाने के मामले में भी ललन सिंह ने जांच एजेंसियों का सहयोग किया, लेकिन अब उन्हें सीबीआई बुरी लग रही है. दरअसल बीते दिनों नौकरी के बदले जमीन लिखवाने के मामले में कई आरजेडी नेताओं के खिलाफ सीबीआई की रेड हुई है. जिसको लेकर राजद से लेकर जदयू तक सीबीआई रेड को लेकर बीजेपी पर निशाना साध रही है.
बता दें कि बीजेपी सांसद सुशील मोदी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर लगातार हमलवार हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पीएम उम्मीदवार बताए जाने पर तंज कसते हुए सुशील मोदी ने कहा कि वे मुख्यमंत्री कितने दिन रहेंगे, इसका ठिकाना नहीं, लेकिन सपने 2024 में पीएम बनने के देख रहे हैं. उन्होंने कहा कि अवध बिहारी चौधरी के स्पीकर बनने के बाद 45 विधायकों वाले जदयू की उलटी गिनती शुरू हो गई है. लालू प्रसाद जब चाहेंगे, नीतीश कुमार को हटा कर बेटे को मुख्यमंत्री बनवा देंगे. जिस दल को 115 विधायकों का समर्थन प्राप्त है और स्पीकर उसी दल के हैं, वह कभी भी बाजी पलट सकता है.
The post बदल गए वे जिन्होंने लालू को जेल भिजवाया, तेजस्वी यादव को भी ललन सिंह ने ही केस में फंसाया: सुशील मोदी appeared first on Live Cities.