पूर्णिया/डिम्पल सिंह
बनमनखी:-बनमनखी नगर निकाय चुनाव के प्रथम चरण में बनमनखी नगर परिषद के उम्मीदवारों द्वारा दाख़िल नामांकन पत्र का शनिवार 24 सितम्बर को नामांकन वापसी के अंतिम दिन निर्वाचन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी नवनील कुमार के द्वारा समीक्षा किया गया.समीक्षा के उपरांत निर्वाचन पदाधिकारी सह एसडीएम श्री कुमार द्वारा जानकारी दिया गया कि बनमनखी नगर परिषद के 26 वार्ड से पार्षद पद के लिए कुल 174 उमीदवार के नामांकन स्वीकृत किया गय
मुख्य पार्षद पद से कुल 15 अभ्यर्थियों के नामांकन पत्र स्वीकृत किया गया था.इसमें भारती देवी अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया. इसके अलावा उप मुख्य पार्षद पद के लिए 26 प्रत्याशी द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया गया था.जिसमें से दो प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र वापस किया.जिसमें कंचन चौधरी, कुमार संदीप का नाम शामिल है.अब उप मुख्य पार्षद 24 प्रत्यशियों का नामांकन स्वीकृत की गई
इस प्रकार समीक्षा के उपरांत मुख्य पार्षद पद के लिए 14 ,उप मुख्य पार्षद पद के लिए 24 एवं पार्षद पद के लिए 174 सहित कुल 212 उमीदवार का नामांकन पत्र स्वीकृत किया गया.निर्वाचन पदाधिकारी सह एसडीएम नवनिल कुमार ने बताया कि 25 सितंबर तक अंतिम रूप से अभ्यर्थियों के बीच चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया जाएगा.