बनमनखी में दुर्गा पूजा के दौरान हर संभव मदद कार्य करेगी बजरंग दल

IMG 20220912 WA0046 पूर्णियां/बालमुकुन्द यादव 

पूर्णियां/बालमुकुन्द यादव 

पूर्णियां : आगामी दुर्गा पूजा और मेले को लेकर कल बजरंग दल बनमनखी के  कार्यकर्ताओं के बीच एक बैठक बनमनखी राजहाट स्थित गायत्री मंदिर में रखी गई । जहाँ कार्यकर्ताओं के बीच निर्णय लिया गया कि बनमनखी के विभिन्न स्थानों पर होने वाली दुर्गा पूजा में  पंडाल और मेले के दौरान बजरंग दल बनमनखी के कार्यकर्ताओं द्वारा अष्टमी नवमी और दशमी के रोज मेले में हर संभव सेवा देने का काम किया जाएगा और नवमी के रोज महाप्रसाद वितरण का कार्य किया जाएगा

IMG 20220912 WA0001 पूर्णियां/बालमुकुन्द यादव 

मौके पर मौजूद बजरंग दल के आर्यन देव ने बताया कि बजरंग दल बनमनखी हर वर्ष की भांति वर्ष भी बजरंग दल का मूल कार्य सेवा सुरक्षा और संस्कार के निहित पूजा के दौरान कार्य करेंगी। वही बजरंग दल के पूर्व में संयोजक रहे उज्जवल कुमार ने बताया कि मेले के दौरान भक्तों के लिए बजरंग दल सहयोग संपर्क सूत्र जारी करेगी 

IMG 20220907 WA0173 पूर्णियां/बालमुकुन्द यादव 

जो मुख्य तौर पर श्रद्धालु बहनों को सुरक्षा तथा खोये – पाए छोटे बच्चों को खोजने में सहयोग करेगी । अवसर पर बजरंग दल के कार्यकर्ता गोबिंद झा , मोनू कुमार, बमबम, केशरी , बबलू चौधरी , केशव चौधरी, मुकेश चौधरी ,सक्षम कुमार अभिषेक यादव, रोशन दास इत्यादि कई कार्यकर्ता मौजूद रहे

See also  न्यूज नालंदा – ऑपरेटर की लापरवाही से 15 हजार की आबादी पेयजल के लिए परेशान…

Leave a Comment