बनमनखी में दुर्गा पूजा के दौरान हर संभव मदद कार्य करेगी बजरंग दल

पूर्णियां/बालमुकुन्द यादव 

पूर्णियां : आगामी दुर्गा पूजा और मेले को लेकर कल बजरंग दल बनमनखी के  कार्यकर्ताओं के बीच एक बैठक बनमनखी राजहाट स्थित गायत्री मंदिर में रखी गई । जहाँ कार्यकर्ताओं के बीच निर्णय लिया गया कि बनमनखी के विभिन्न स्थानों पर होने वाली दुर्गा पूजा में  पंडाल और मेले के दौरान बजरंग दल बनमनखी के कार्यकर्ताओं द्वारा अष्टमी नवमी और दशमी के रोज मेले में हर संभव सेवा देने का काम किया जाएगा और नवमी के रोज महाप्रसाद वितरण का कार्य किया जाएगा

मौके पर मौजूद बजरंग दल के आर्यन देव ने बताया कि बजरंग दल बनमनखी हर वर्ष की भांति वर्ष भी बजरंग दल का मूल कार्य सेवा सुरक्षा और संस्कार के निहित पूजा के दौरान कार्य करेंगी। वही बजरंग दल के पूर्व में संयोजक रहे उज्जवल कुमार ने बताया कि मेले के दौरान भक्तों के लिए बजरंग दल सहयोग संपर्क सूत्र जारी करेगी 

जो मुख्य तौर पर श्रद्धालु बहनों को सुरक्षा तथा खोये – पाए छोटे बच्चों को खोजने में सहयोग करेगी । अवसर पर बजरंग दल के कार्यकर्ता गोबिंद झा , मोनू कुमार, बमबम, केशरी , बबलू चौधरी , केशव चौधरी, मुकेश चौधरी ,सक्षम कुमार अभिषेक यादव, रोशन दास इत्यादि कई कार्यकर्ता मौजूद रहे

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *