डगरुआ/वाजिद आलम
पूर्णियाँ: डगरूआ थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 31 टोल टैक्स के अलावा अब टोल कर्मी रंगदारी भी वसूलने लगे है। रंगदारी नहीं देने पर टोलकर्मी आप ट्रक चालकों से मारपीट करने से भी गुरेज नहीं करते है
मामला बरसोनी टोल टैक्स का है जहाँ ट्रक ड्राइवर मो.सलाम पिता स्व. मो. जलील ने बताया कि वह गिट्टी लोड कर दालकोला से पूर्णियाँ जीरोमाइल जा रहा था। जब गाड़ी बरसोनी टोलटैक्स पहुँची तो उसने टोल का पैसा भी दे दिया। इसके बाबजूद टोल का प्राइवेट स्टॉप संतोष कुमार ओवरलोड बताकर और इधर से गुजरने पर 1 हजार रुपया प्रति ट्रिप माँग की जाने लगी, जिसका उसने विरोध किया। जिसपर उसके साथ मारपीट की गई
वही दूसरा ड्राइवर मो.समद पिता स्व. जलील का कहना है कि लगातार टोल टैक्स पर हम लोगों के साथ अवैध तरीके से पैसा लिया जाता है। इस तरह से हर गाड़ी वाला से नजायज लेते हैं, और कभी कभी टोल टैक्स पर जो रसीद मिलता है उसमे दिनाक और रुपया नही लिखा रहता है। वही दोनों ट्रक चालक न्याय के लिए डगरुआ थाना में लिखित आवेदन देकर न्याय गुहार लगाया है। वही डगरुआ थानाध्यक्ष रामचंद्र मंडल में बताया कि इस मामले को जांच करके आगे की कार्रवाई की जाएगी। वही तो टैक्स मैनेजर कुछ बताने से इंकार किए।