पूर्णिया/रौशन राही
बरेटा चौक पर श्रीमदभागवत कथा ज्ञान यज्ञ को लेकर देर शाम कार्तिक मंदिर परिसर में बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपस्थित सैकड़ो सनातन प्रेमियों के बीच भागवत महापुराण कथा के बारे में बताया गया। इस मौके पर निर्मल दास ने बताया कि वृन्दावन धाम से भागवत कथा वाचक हरिनंदन दास जी महाराज द्वारा कथा किया जाएगा। जिसमें कलश यात्रा भी निकाला जाएगा। कथा वाचक हरिनंदन जी महाराज ने बताया वे शिव कथा, राम कथा, देवी भागवत कथा एवं सम्पूर्ण भागवत कथा करते है
पुरोहित दीपक बाबा ने कहा अभी पितृ पक्ष का समय है इस अवसर पर सम्पूर्ण भागवत महापुराण के श्रवण से परलोक में मृत परिजनों को मोक्ष व कल्याण की प्राप्ति होती है । ऐसे में इस माह में सम्पूर्ण भागवत कथा कल्याणकारी है। कथावाचक ने बताया कि ग्रामीणों की सहयोग से यह कथा काफी विशाल होगा जिसका शुभारम्भ मंगलवार को ध्वजारोहण से श्रीगणेश होगा। ततपश्चात गांव के माता बहनों से मिलकर कलश यात्रा की तैयारी की जाएगी
कथा के अंत में हवन किया जाएगा। इस हवन में गांव के सभी श्रद्धालु शामिल रहेंगें । हवन के उपयोग किया ईंट घर में उपयोग से भय-बाधा, काल-कष्टों, गृह दोष से निवारण मिलता है। बैठक में मुख्य रूप से ब्रह्मदेव मंडल, कैलाश मिस्त्री, जागेश्वर मंडल, चन्दन कुमार साह, लुरो मंडल, सहदेव मंडल, देवेन्द्र पंडित, शैलेन्द्र यादव, नन्द किशोर मंडल, श्रवण मंडल, दबन पोद्दार आदि मौजूद थे।