बरेटा बिहार सरकार भवन मैं सोशल ऑडिट के लिए मुखिया की अध्यक्षता में एक दिवसीय बैठक की गई

सुधांशु शेखर/ सिटी हलचल न्यूज़

 फलका बरेटा बिहार सरकार भवन के प्रांगण में सोमवार को सामाजिक अंकेक्षण दलों के द्वारा ग्राम सभा की जनसुनवाई कराने हेतु सामाजिक अंकेक्षण सोसाइटी जिला  कटिहार पदाधिकारी उदयन मिश्रा के आलोक में ग्राम सभा  की जनसुनवाई के लिए सभी योजनाओं से जुड़े लाभार्थी जनप्रतिनिधि के द्वारा मुखिया वार्ड सदस्य  कर्मी एवं मनरेगा, जन वितरण प्रणाली

प्रधानमंत्री आवास, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान पर ग्राम सभा में विस्तार रूप से चर्चा किया गया ।और ग्राम सभा में से इक लाभार्थी को अध्यक्ष के रूप में चुना गया  सोनेलाल हसदा अध्यक्ष बनते ही तालियों से जोरदार स्वागत किया गया ।और जीविका समूह से दो जूरी सदस्य का चयन किया गया सोनेलाल हसदा अध्यक्ष महोदय के आदेश से ग्राम सभा जनसुनवाई का कार्यवाही शुरु किया गया

इस मौके पर उपस्थित मुखिया चंदना झा, उप मुखिया सहदेव मंडल, मुखिया प्रतिनिधि संजय झा, पीआरएस राकेश राय, जन वितरण प्रणाली शेखर चौधरी, गोपाल झा, हु्प्पन मुर्मू, अश्विनी कुमार मंडल वार्ड सदस्य ललन कुमार साह, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि विकास पासवान, विलो देवी , सुनीता देवी, एवं आम ग्रामीण मौजूद थे।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *